लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. अन्य 5 चरणों का मतदान शेष है, जिसे लेकर सभी राजनीति पार्टियां जुटी हुई है. इस चुनाव में जिसे टिकट मिला, वह अपनी जीत के लिए चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं तो कुछ ऐसे भी नेता हैं जिनका टिकट काट लिया गया. ऐसे नेता पाला बदलते नजर आए तो कुछ ने पार्टी में ही बगावत शुरू कर दिया. आरजेडी से बागी हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने खुलकर पार्टी पर हमला करते नजर आ रहे हैं. रणधीर सिंह ने जन आशीर्वाद सभा में खुलेआम लालू प्रसाद यादव को धोखेबाज बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि आरजेडी को खत्म करने के लिए वह पूरे बिहार में काम करेंगे और इसकी शुरुआत सारण सीट से करेंगे. वहीं, रणधीर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में गरजे शाह, कहा- घमंडिया गठबंधन के नेताओं में देश चलाने की हिम्मत नहीं
रणधीर सिंह ने लालू यादव को बताया धोखेबाज
बता दें कि महराजगंज से पूर्व आरजेडी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लालू यादव पर धोखा देने का भी आरोप लगाया. लालू के बाद रणधीर सिंह ने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद को भी धोखेबाज बता दिया. आपको बता दें कि रणधीर सिंह पूर्व विधायक महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं.
महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे रणधीर सिंह
आपको बता दें कि आरजेडी की महाराजगंज सीट इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में चली गई है. लालू यादव और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बीच गहरी दोस्ती के बाद भी पूर्व विधायक रणधीर सिंह को टिकट नहीं दिया गया. जिसकी वजह से लालू यादव और प्रभुनाथ सिंह के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, अब प्रभुनाथ सिंह का परिवार आरजेडी से दूरियां बनाकर महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
पांच चरणों का बचा है मतदान
बता दें कि चौथे चरण का चुनाव 13 मई को 5 लोकसभा सीटों पर होगा, जिसमें मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर शामिल है. पांचवें चरण का मतदान 20 मई को 5 सीटों पर होगा, जिसमें हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर शामिल है. छठे चरण का मतदान 25 मई को छठे चरण में 8 सीटों पर होगा, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, वैशाली, सीवान और शिवहर शामिल है. 7वें चरण का मतदान 1 जून को 8 सीटों पर होगा, जिसमें बक्सर, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र और जहानाबाद शामिल है.
HIGHLIGHTS
- रणधीर सिंह ने लालू यादव को बताया धोखेबाज
- महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे रणधीर सिंह
- पांच चरणों का बचा है मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand