राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक अरुण यादव की रेप के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही है. फरार चल रहे आरोपी राजद विधायक अरुण यादव के बैंक खाता को फ्रिज कर दिया गया है. 14 लाख 80 हजार 49 रुपये की राशि आरोपी विधायक के बैंक खाते में हैं, जिसे फिलहाल फ्रिज किया गया है. इसके अलावा चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. रेप के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन आरोपी तक पहुंचने में पुलिस नाकाम दिख रही है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर कसा तंज, JDU नेताओं ने जवाबों की लगा दीं झड़ी
जानकारी के अनुसार, पटना में 3 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से लैंड संपति को सीज किया गया है. रेप कांड के बाद विधायक के नाम पर सभी संपत्तियों को जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है. राजद विधायक अरुण यादव को IPC 299 के तहत प्रोकलेन घोषित किया गया है. रेप के आरोपी विधायक की लगभग 4 करोड़ 90 लाख की सम्पति जब्त हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: बिहार में चिराग पासवान के लिए यह है बड़ी चुनौती, तेजस्वी यादव से भी मिल रही टक्कर
रेप के आरोपी अरुण यादव आरा जिले की संदेश विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं. अनैतिक व्यापार अधिनियम एवं पॉक्सों के तहत विधायक के खिलाफ 19 जुलाई 2019 को आरा के टाउन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद से राजद विधायक फरार चल रहे हैं. फिलहाल कोर्ट के आदेश पर विधायक की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में विधायक की चुनाव लड़ने को लेकर भी मुश्किलें बढ़ सकती है.
यह वीडियो देखें: