Advertisment

Bihar Politics: BJP को रत्नेश सदा ने दिया जवाब, कहा - नीतीश कुमार को किसी के सहारे की जरूरत नहीं

बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ratnesh

Ratnesh Sada( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. कल मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको उनको नमन कर उन्हें याद भी किया था. वहीं, उनको कार्यों को भी बताया कि किस तरीके से अटल जी अपने समय में काम करते थे और उनकी कितनी अहम भूमिका थी. जिसको लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा था तो वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. 

'अपने काम के बदौलत 17 वर्षों से हैं मुख्यमंत्री' 

मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि किसी के सहारे कुछ बनने की लालसा मुख्यमंत्री नहीं रखते हैं. नीतीश कुमार ने जो नीव बिहार से रखी है. देश में भी उस नीव का स्वरूप तैयार हो गया है और यही कारण है कि बीजेपी कुछ से कुछ बोल रही है. उनको पता है कि नीतीश कुमार कितने मजबूत नेता हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उन्होंने काम किया है तो उनके पुण्यतिथि पर वह दिल्ली जाकर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देने का काम उन्होंने ने किया है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और उनको किसी की सहारे की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने जो काम किया है. उसी काम के बदौलत वह पिछले 17 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आज जो नया स्वरूप तैयार हुआ है. वह नीतीश कुमार की मेहनत का नतीजा है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: सीएम नीतीश के ऐलान के बाद शिक्षक संघ में नाराजगी, सियासी बयानबाजी भी जारी

मुख्यमंत्री ने क्या कहा था 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आज के समय जो एनडीए गठबंधन है वह कोई गठबंधन है ही नहीं वह तो बस एक व्यक्ति का गठबंधन है. एनडीए गठबंधन का सही मायने में अगर था तो वह अटल जी के समय में था. जिसको लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कह रही है कि नीतीश कुमार इसी सहारे कम से कम इंडिया गठबंधन में संयोजक बन जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार को किसी के सहारे की जरूरत नहीं - रत्नेश सदा
  • अपने काम के बदौलत 17 वर्षों से हैं मुख्यमंत्री - रत्नेश सदा
  • बीजेपी कुछ से कुछ बोल रही है - रत्नेश सदा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bihar political news JDU MLA Ratnesh sada
Advertisment
Advertisment
Advertisment