Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज (3 फरवरी) दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे ममता बनर्जी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि. ''इंडिया गठबंधन के लोग प्रवासी पक्षी की तरह हमारे राज्य में आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं. हमने तो शुरू से कहा था कि यह गठबंधन बालू पर खड़ा है गिर जाएगा, इतनी जल्दी गिरेगा हमें नहीं मालूम था. उनका गठबंधन टूट रहा है और वह देश जोड़ने चले हैं. नीतीश कुमार चले गए, ममता बनर्जी छोड़ रही हैं, बाकी लोग कह रहे हैं नमस्ते करना है.'' अब रविशंकर प्रसाद के इस बयान से बिहार में सियासत तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें: ये हैं बिहार के टॉप 10 विभाग, CM नीतीश कुमार का रहा दबदबा
'हमने बार-बार कहा था कि देश बदल गया है' - रविशंकर प्रसाद
आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''हमने बार-बार कहा था कि देश बदल गया है यह देश स्थाई सरकार चाहता है, एक प्रामाणिक लीडर चाहता है, जिसकी नीयत ठीक हो, जिसका नेता ठीक हो, जिसकी नीति ठीक हो.'' वहीं आगे 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा कहा गया कि बीजेपी 400 सीटों पर जीतेगी' इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ''उनके मुंह से सच्चाई निकल गई. राहुल गांधी पूरे देश घूम रहे हैं, लौट के आएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा सिर्फ उनकी ही पार्टी रह गई है.''
राहुल गांधी पर कसा तंज
वहीं आपको बता दें कि आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ''राहुल गांधी जहां-जहां घूम रहे हैं, वहां-वहां गठबंधन टूट रहा है. राहुल गांधी झारखंड गए और विधायक सब हैदराबाद में हैं. यह बड़ी रोचक बात है. वहां उनकी पार्टी के विधायक को रहना चाहिए था. सरकार बनी अच्छी बात है. सरकार का स्थायित्व कैसा है? इसी से दिखाई पड़ता है कि हैदराबाद जाकर संभालना पड़ रहा है.''
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न कही बड़ी बात
वहीं आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''जनसंघ के समय से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने क्या नहीं किया. लालकृष्ण आडवाणी का योगदान देश की राजनीति, राष्ट्रनीति और पार्टी की विचारधारा को गांव तक पहुंचाने में था. मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देकर पूरे देश को उपहार दिया है.''
HIGHLIGHTS
- I.N.D.I.A में टूट पर रविशंकर ने कसा तंज
- राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान
- कहा- 'वह देश जोड़ने चले हैं, नीतीश कुमार चले गए'
Source : News State Bihar Jharkhand