जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को लेकर जमुई, मुंगेर, लखीसराय जिले के पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के इशारे पर आरसीपी पार्टी में रहकर महाराष्ट्र की तरह संगठन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. जिसे पार्टी में दरकिनार किया तो वह खुद-ब-खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया.ये बात मंगलवार की दोपहर झाझा बस स्टैंड के समीप स्थित जदयू जिला कार्यालय में पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने कही.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने संगठन में रहते हुए पार्टी को तोड़कर भाजपा के साथ महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई ठीक उसी तरह से बिहार में भी आरसीपी सिंह संगठन में रहकर जदयू के विधायक को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. जिसकी जानकारी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा उसे दरकिनार कर दिया गया था. जिससे वह खुद ब खुद इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को संगठन की जरूरत नहीं है. वहीं, जदयू कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में लगे आरसीपी सिंह के बेनर को फाड़ दिया और आक्रोश व्यक्त किया गया. इस मौके पर जदयू नेता मो. इरफान, पूर्व जिला पार्षद ब्रहमदेव रावत सहित कई जदयू नेता शामिल थे.
Source : News Nation Bureau