बिहार में कोविड-19 के रिकॉर्ड 301 नए मामले सामने आये, दो लोगों की मौत

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Died due to corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास जिले के 60 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हो गई. वह अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत बेगूसराय में हुई. हालांकि उसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है. बेगूसराय में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में 1 से 7 जुलाई तक चलेगा योगी सरकार का विशेष अभियान, सभी लोग उठा सकेंगे इसका लाभ

रभंगा, पटना और सारण में पांच-पांच मौतें हुई

वहीं इस जिले से ज्यादा मौतें सिर्फ दरभंगा, पटना और सारण में (पांच-पांच मौतें) हुई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सभी 38 जिलों से आए हैं और सबसे ज्यादा 557 मामले पटना में, भागलपुर में 430, मधुबनी में 424, सीवान में 401, बेगूसराय में 384 और रोहतास में 323 मामले सामने आये हैं. सिर्फ शिवहर, अरवल और जमुई में ही 100 से कम मामले सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बिहार में स्थिति ‘सुधर’ रही है. राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर राष्ट्रीय स्तर के औसत 58.14 से ज्यादा 78 फीसदी है. अब तक राज्य में 6,930 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं.

Bihar covid-19 corona death New cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment