बिहार सरकार युवाओं को नशे से दूर रहने की बात करती है. यहां तक कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जो लोग शराब का करोबार करते थे जिनके रोजगार का यही एक जरिया था उन्हें सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये दिए जाएंगे ताकि वो कोई दूसरा रोजगार कर सके लेकिन सच्चाई तो इससे उल्ट ही है जब इसमें लिप्त लोग इससे बहार आने की कोशिश करते हैं तो उन्हें डराया धमकाया जाता है. उन्हें पीटा जाता है. कुछ ऐसा ही कैमूर जिले में देखने को मिला है जहां शराब और हीरोइन बेच रहे कारोबारियों को युवक ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
मामला कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव का है. जहां शराब और हीरोइन बेच रहे कारोबारियों को मना करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. जहां इन कारोबारियों द्वारा टांगी, भलुहा और लोहे के बैसाखी से एक ही परिवार के 5 लोगों को पीटकर घायल कर दिया. जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
इस मामले में मोती बिंद ने बताया की भाई लाल का तीन लड़का एक बैसाखी लेकर आया, दूसरा टांगी लेकर आया और तीसरा लोहे का भलुहा लेकर आया. तीनों हीरोइन और शराब का कारोबार करते हैं. हम लोगों ने जब इस काम को करने से मना किया तो इन लोगों द्वारा हमारे परिवार के 5 लोगों के ऊपर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें तीन लोग की हालत गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण
HIGHLIGHTS
- नशा बेचने से युवक ने किया मना तो उसके साथ की गई मारपीट
- एक ही परिवार के 5 लोगों को पीटकर कर दिया घायल
- 3 लोगों की स्थिति बनी हुई है गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand