बिहार पुलिस के 2600 अफसरों के लिए राहत भरी खबर है. प्रमोशन पर लगी रोक के बीच पुलिस मुख्यालय नए साल में एएसआई से इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ की तैयारी में है. इन अफसरों को फिलहाल प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकि वेतनमान में वृद्धि से राहत जरूरी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ेंः CAA-NRC के बहाने आरजेडी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला, जमकर खरी-खोटी सुनाई
सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को एसीपी का लाभ डीजी बोर्ड द्वारा मिलता है. बीते दिनों में डीजी बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें सक्षम पुलिस अफसरों को इसका लाभ देने का फैसला लिया गया. 1100 सब-इंस्पेक्टर और करीब 100 इंस्पेक्टर को इसका लाभ मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है.
इसके अलावा करीब 1400 एएसआई को एसीपी और एमएसीपी का लाभ दिया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय के अधीन डीआईजी बोर्ड द्वारा एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारियों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ दिया जाता है. हालांकि इस बोर्ड की बैठक नहीं हुई. संभावना है कि नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बोर्ड की बैठक हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा जारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा धनवान हैं कई मंत्री
वहीं एसीपी में वेतनमान वृद्धि का लाभ मिलता है. जिस पद पर प्रमोशन होता है, वह वेतनमान एसीपी के जरिए मिल जाता है. इसका लाभ 12 साल की सर्विस होने के बाद दिया जाता है. जबकि एसीपी समय पर मिला हो तो एमएसीपी का लाभ 20 साल की सेवा होने के बाद दिया जाता है. एसीपी मिलने में देरी हुई हो तो भी 10 साल के बाद एमएसीपी दिया जाता है. इसके अगले पद के ग्रेड पे का लाभ मिल जाता है.
Source : News Nation Bureau