गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बिहार में 8 जून तक के लिए सरकारी स्कूलों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद बंद कर दिया गया है. वहीं, अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्कूल के समय सीमा में भी परिवर्तन कर दिया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल 8 जून तक सभी कक्षाएं स्थगित रखी गई है, लेकिन शिक्षक स्कूल आते रहेंगे. जिसकी टाइमिंग में शिक्षा विभाग ने बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार, शिक्षक अब सुबह 6 बजे तक स्कूल आएंगे और दोपहर 12 बजे तक स्कूल में ही रहेंगे.
शिक्षकों के लिए बदला स्कूल का समय
पुराने समय सीमा के मुताबिक शिक्षकों का दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में रहना अनिवार्य था क्योंकि जब स्कूल चल रही थी, तब दोपहर 12 बजे के बाद विशेष कक्षाएं व मिशन दक्ष चलती थीं. अभी स्कूल बंद होने की वजह से मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं नहीं चल रही है. इसलिए शिक्षक दोपहर 12 बजे के बाद घर जा सकते हैं. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सुबह 7 से 11 बजे तक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा और निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को देंगे. वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक 12.30 बजे तक रहेंगे क्योंकि सभी प्रधानाध्यापकों को हर रोज सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ना है.
लंबी छुट्टी पर गए ACS केके पाठक
बता दें कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे पटना जिले के शिक्षक 3 जून को अपने-अपने स्कूल में योगदान करेंगे. 1 जून को हुए आखिरी चरण के मतदान में 23 हजार शिक्षकों का काम में लगाया गया था. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार 8 जून तक छात्र-छात्राओं की छुट्टी है, लेकिन शिक्षक स्कूल आ रहे हैं. उधर, शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक को भी 28 दिनों की छुट्टी की मंजूरी मिल चुकी है. केके पाठक 3 जून से लेकर 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे. केके पाठक के अवकाश के बाद सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर
- शिक्षकों के लिए बदला स्कूल का समय
- लंबी छुट्टी पर गए ACS केके पाठक
Source(News State Bihar Jharkhand)