लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें कोर्ट में पेश नहीं होना पडे़गा. वहीं, मामले में 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी को भी कोर्ट से राहम मिली है. यादव ने सरकारी दौरे पर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी. राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी पर सुनवाई पूरी हुई और उन्हें जापान जाने की अनुमति मिल गई. आपको बता दें कि तेजस्वी 24 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक जापान यात्रा पर रहेंगे. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी किसी सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जापान दौरे पर जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने राउज एवन्यू कोर्ट से जापान यात्रा की मंजूरी के साथ ही पासपोर्ट रिलीज करने का अनुरोध किया था. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी मांग मान ली.
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर तेजस्वी का पासपोर्ट कोर्ट में जमा है, जिसे रिलीज करने के लिए उन्हें अर्जी लगाई थी क्योंकि तेजस्वी बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश नहीं जा सकते हैं. वहीं, उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई की गई.
क्या है लैंड फॉर जॉब मामला?
लैंड फॉर जॉब मामला तब का है, जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे. उन पर आरोप है कि उस दौरान उन्होंने भोला यादव के साथ मिलकर लोगों को रेलवे में नौकरी देने के नाम पर कई जमीनें अपने और अपने परिवार के नाम उपहार स्वरूप लिया. जिस मामले में लालू, राबड़ी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव पर मुकदमा चल रहा है. लालू परिवार फिलहार बेल पर है.
HIGHLIGHTS
- लालू परिवार को कोर्ट से राहत
- तेजस्वी यादव की अर्जी मंजूर
- विदेश दौरे पर जा सकेंगे तेजस्वी
Source : News State Bihar Jharkhand