लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी है. 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. मामले पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी. आपको बता दें कि आज लालू परिवार समेत 17 आरोपियों की पेशी हुई. कल ही लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली पहुंच गए थे. CBI ने चार्जशीट में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है. मामले में कोर्ट ने सभी 17 आरोपियों को समन भेजा था और पेश होने का निर्देश दिया था. वहीं, दिल्ली पहुंचने के बाद लालू यादव ने जाति गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद पहली बार बड़ा बयान दिया. उन्होंने आरक्षण का दायरा और बढ़ने की बात कही. वहीं, तेजस्वी ने कहा कि हम ड़रने वाले नहीं हैं.
कल ही दिल्ली पहुंच गए थे लालू, राबड़ी और तेजस्वी
आपको बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेलमंत्री (2004 से 2009) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था. लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है. आपको बता दें कि सीबीआई ने 3 जुलाई को नई चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था. इससे पहले तेजस्वी का नाम इस केस में नहीं था. हालांकि, लालू यादव, राबड़ी देवी, इनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य का नाम पूर्व की चार्जशीट में ही आ गया था. इन्होंने अभी जमानत ले रखी है.
मामले की जांच में जुटी एजेंसियां
सीबीआई इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है तो वहीं, ईडी इसके वित्तीय और मनी लॉन्ड्रिंग के पहलु को देख रही है. दोनों ही एजेंसियां बीते एक साल में लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं.
HIGHLIGHTS
- लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को राहत
- राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, तेजस्वी और राबड़ी को दी जमानत
- लालू, तेजस्वी और राबड़ी को जमानत मिली
- 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत
Source : News State Bihar Jharkhand