देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार की राजधानी पटना से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक जश्न का माहौल है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के राज्यपाल थोड़ी ही देर में झडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह होगा. राज्यपाल सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना के डीएम डॉ चंदशेखर सिंह ने समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली. बता दें कि कोविड की वजह से दो साल बाद इस समारोह में आम लोग भाग शामिल हो सकेंगे.
कार्यक्रम का समय
- 8:45 बजे: मुख्यमंत्री का आगमन
- 8:47 बजे: राज्पाल का आगमन व स्वागत
- 8.51 बजे: राष्ट्रीय सलामी
- 8:52 बजे: राज्पाल का परेड का निरीक्षण
- 9:00 बजे: राज्पाल द्वारा झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय सलामी व राष्ट्रीय धुन
- 9:02 बजे: राज्पाल द्वारा मार्चपास्ट की सलामी
- 9:19 बजे: राज्पाल द्वारा नकद पुरस्कार, शौर्यव प्रसंशा पत्र का वितरण
- 9:35 बजे: राज्पाल का अभिभाषण
- 9:47 बजे: परेड का समापन
- 9:47 बजे: झांकियों का प्रदर्शन
- 10:21बजे: राष्ट्रीय धुन व राज्पाल का राजभवन के लिए प्रस्थान
- 10:22 बजे : मुख्यमंत्री का अपनेआवास के लिए प्रस्थान
झाकियों का होगा प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गांधी मैदान में 12 झांकियां गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों का दिल जीतेंगी. इन झांकियों में बिहार सरकार की चल रही परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. झांकियों में शराबबंदी को प्रदर्शित करने वाली झांकी में शराब के सेवन से होने वाले कुप्रभाव को दर्शाया जाएगा. इसके अलावा झाकियों में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए 'पालनाघर' परियोजना को झांकी द्वारा दिखाया जाएगा. इसमें कामकाजी महिलाएं अपने बच्चों को काम पर ले जा सकती है और यहां बच्चों को रखा जा सकता है.
Source : News State Bihar Jharkhand