बिहार में रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल बंद, बसों को भी रोका गया

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़भाड़ कम करने को लेकर बिहार (Bihar) सरकार ने एहतियातन राज्य के सभी रेस्तरां, होटलों के बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं

author-image
Nihar Saxena
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

सिटी बसों समेत अंतरराज्यीय बसों के पहिये भी थमे.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़भाड़ कम करने को लेकर बिहार (Bihar) सरकार ने एहतियातन राज्य के सभी रेस्तरां, होटलों के बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा पटना सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को जारी निर्देश में कहा है कि 21 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के सभी रेस्तरां और होटलों के बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे. अब रेस्तरां में बैठकर कोई खाना नहीं खा सकेगा. बैंक्वेट हाल की बुकिंग अगले 31 तक बंद रहेगी और किसी समारोह के लिए बुकिंग नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव ने कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किया अभियान, बांटे मास्क और सैनिटाइजर

सिटी और अंतरराज्यीय बसों पर भी रोक
इधर, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग ने शनिवार से सिटी सर्विसेज की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है वहीं रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी. गौरतलब है कि बिहार में अब तक 79 कोरोना संदिग्धों की जांच कराई गई है, परंतु अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के कारण बिहार में बस बंद, मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक के बाद फैसला

504 यात्रियों की निगरानी
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 504 यात्रियों को सर्विलांस (निगरानी) पर रखा गया, जिसमें से 116 लोगों को 14 दिनों के निगरानी पूरी कर ली है. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने, जांच और इलाज में सहयोग नहीं करने वालों पर सामाजिक हित में कानूनी कार्रवाई करने तथा इसके लिए प्रशासन को व्यापक अधिकार देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर राज्य में 'एपिडेमिक डिजीज, कोविड-19, नियमावली 2020' को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के सभी रेस्तरां, होटलों के बैंक्वेट हॉल 31 मार्च तक बंद.
  • सिटी बसों के साथ अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर भी रोक.
  • कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 504 यात्री निगरानी पर.
Nitish Kumar Bihar covid-19 corona-virus buses Lock Downown
Advertisment
Advertisment
Advertisment