BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

बीपीएससी ने 68वीं मैन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इस बार कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
bpsc

BPSC( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. बीपीएससी ने 68वीं मैन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इस बार कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल हुए सभी अभियर्थियों का अब इंटरव्यू होगा. जिसके बाद उनका चयन होगा. बता दें कि मैन्स की लिखित परीक्षा 12, 17 एवं 18 मई को हुई थी. अनारक्षित कोटि से 400, ईडब्ल्यूएस से 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति से 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 122, पिछड़ा वर्ग से 120, पिछड़े वर्ग महिला से 16 एवं विभिन्न दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं. जिनका अब इंटरव्यू लिया जाएगा और अगर वो इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो उनको चयनित कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

 324 पदों के लिए हुई है परीक्षा

आपको बता दें कि  27 मार्च को बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी पीटी परीक्षा का परिणाम जारी किया था. इस परीक्षा में कुल 3,590 अभियर्थियों ने सफलता अपने नाम की थी. जिसके बाद मई महीने में मेन्स की परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका परिणाम अब जारी कर दिया गया है. कुल 324 पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित हुई है. यानी सफल हुए 867 अभियर्थियों में से सिर्फ 324 अभियार्थी ही चुने जायेंगे.

HIGHLIGHTS

  • BPSC ने 68वीं मैन्स एग्जाम का रिजल्ट कर दिया जारी 
  • कुल 867 अभ्यर्थी हुए हैं सफल 
  • 12, 17 एवं 18 मई को हुई थी परीक्षा

Source : News State Bihar Jharkhand

BPSC 68th Main Exam 68th bpsc exam BPSC Main Exam 2023 BPSC 2023 BPSC Result BPSC result 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment