शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अभियर्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग आज मिडिल स्कूल के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया था और अब मिडिल स्कूल के शिक्षकों का रिजल्ट जारी होने जा रहा है. अभियर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि रिजल्ट आने के बाद कई लोगों का सपना पूरा हो जाएगा.
3 नवंबर से सेवा के लिए भेज दिया जाएगा
माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही बीपीएससी आज उच्च माध्यमिक के 17 विषयों का रिजल्ट जारी करेगा जो बचे रह गए थे. बीपीएससी के तरफ से बताया गया है कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि एक साथ रिजल्ट जारी करने पर वेबसाइट के क्रैश होने की आशंका थी, जिसे देखते हुए उच्च माध्यमिक के 17 विषयों का रिजल्ट अब जारी किया जा रहा है. वहीं, आपको बता दें कि 2 नवंबर को रिजल्ट के बाद जो भी शिक्षक पास होंगे उनकी बहाली को लेकर पत्र जारी किया जाएगा. जिसके बाद 3 नवंबर से उन्हें सेवा के लिए भेज दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- अभियर्थियों के रिजल्ट का इंतजार हो गया खत्म
- शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी
- अभियर्थियों में देखने को मिल रहा है काफी उत्साह
Source : News State Bihar Jharkhand