बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से अलग से अपने चैंबर में 45 मिनट मुलाकात की। जमीन घोटाले में नाम आने के बाद से जेडीयू तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है।
इससे पहले तेजस्वी ने तेज प्रताप यादव के साथ कैबिनेट की बैठक में आए। सोमवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा राजनीतिक संकट की बात सिर्फ मीडिया में है और यहां पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
जेडीयू के नेता श्याम रजक ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी भ्रष्टाचार को लेकर समझौता नहीं किया और जल्द ही तेजस्वी यादव के संबंध मं फैसला लेंगे।
और पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
जेडीयू ने तेजस्वी यादव से कहा था, 'लगाए गए आरोपों के खिलाफ जनता को सबूत दें।'
जेडीयू के इस रुख के बाद आरजेडी ने कहा था कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है। जमीन मामले से जुड़े इस घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है और लालू यादव परिवार जांच के घेरे में है।
और पढ़ें: पर्रिकर ने कहा, गोवा में होगी बीफ की कमी तो कर्नाटक से मंगाया जाएगा
कर्नाटक के अलग झंडे की मांग को गृहमंत्रालय ने किया खारिज
Source : News Nation Bureau