मणिपुर में हो रही हिंसा की घटनाओं और जम्मू कश्मीर जवानों की आतंकी घटनाओं में शहादत को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला है. लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि मणिपुर में अबतक 54 लोगों की मौत हो चुकी है, जम्मू कश्मीर में देश के जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के मुंह से दो शब्द भी संवेदना के नहीं निकल रहे हैं. लालू यादव ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों का भी जिक्र किया है. लालू यादव ने कहा है कि देश के खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन पीएम मोदी देशवासियों के कोरोड़ों रुपए प्रतिदिन चुनाव प्रचार पर खर्च कर रहे हैं.
लालू यादव ने ट्वीट किया, 'मणिपुर जल रहा है. 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है. गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं. खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन है.'
मणिपुर जल रहा है। 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है।
जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है।
गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं।
खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 6, 2023
मणिपुर में अनुच्छेद 355 लागू, सेना का फ्लैग मार्च जारी
मणिपुर में व्यापक अशांति को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू कर दिया, शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अनुच्छेद 355 संविधान में निहित आपातकालीन प्रावधानों का एक हिस्सा है जो केंद्र को आंतरिक गड़बड़ी और बाहरी आक्रमण के खिलाफ राज्य की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अधिकार देता है. मणिपुर पुलिस के महानिदेशक पी. डौंगेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समग्र स्थिति की समीक्षा करने के बाद, पूरे राज्य में अनुच्छेद 355 लागू किया गया है, जिससे केंद्र को स्थिति को नियंत्रण में लाने और लोगों के जान-माल की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अनुमति मिल गई है.
ये भी पढ़ें-मणिपुर में सेना का फ्लैग मार्च जारी, असम से अतिरिक्त जवानों को किया गया एयरलिफ्ट
पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुछ बदमाशों ने बिष्णुपुर जिले के एक थाने से हथियार लूट लिए और उन्होंने उनसे हथियार और गोला-बारूद वापस करने का आग्रह किया, जिसमें विफल रहने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी. डीजीपी ने कहा, मणिपुर में स्थिति एक या दो दिन में नियंत्रण में आने की उम्मीद है. सेना और असम राइफल्स ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी मणिपुर के कई अशांत जिलों में फ्लैग मार्च करना जारी रखा, हालांकि विभिन्न इलाकों से छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली थी.
राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए. वहीं चार अन्य सदस्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजौरी में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के 5 जवान शहीद हो गए. सेना ने इस अपने अधिकारिक बयान में कहा कि आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण को दागा था. इसके चपेट में आकर जवान शहीद हो गए. इस धमाके में अधिकारी समेत चार जवान घायल भी हो गए. इस बीच आतंकियों से निपटने के लिए अतिरिक्त टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र आतंकियों का गढ़ माना जाता है.
ये भी पढ़ें-Rajouri Encounter: राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद
HIGHLIGHTS
- लालू यादव का अमित शाह और पीएम मोदी पर हमला
- मणिपुर हिंसा और जवानों की शहादत को लेकर कसा तंज
- कहा-देशवासियों के पैसे को चुनाव प्रचार में लगा रहे पीएम मोदी
- मणिपुर हिंसा और जवानों की शहादत पर मोदी-शाह के पास शब्द नहीं-लालू
Source : News State Bihar Jharkhand