Advertisment

'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर RJD नेता का पलटवार, कहा- भाजपा से सटोगे तो कटोगे

Bihar News: आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा ने बीजेपी के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर तंज कसते हुए राजधानी पटना में एक पोस्टर लगाकर कहा कि भाजपा से सटोगे तो कटोगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
BIHAR NEWS
Advertisment

Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. इन दिनों झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर लगाते दिख रहे हैं. इन सबके बीच आरजेडी नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए भाजपा से सटोगे तो कटोगे का पोस्टर लगाया है. 

बंटेंगे तो कटेंगे पर आरजेडी नेता ने कसा तंज

यह पोस्टर राजधानी पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने लगाया है. ऋषि मिश्रा ने ना सिर्फ बीजेपी के नारे पर तंज कसा है बल्कि बीजेपी को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश भी की है. पोस्टर पर लिखा है कि भाजपा 2014 से जनता का जेब काट रही है. अपने सहयोगी दलों को काट रही है. इसके साथ ही सच को काटा झूठ को गले लगाया और देश के संसाधनों की तिजोरी भी काटी.

यह भी पढ़ें- बिहार से बड़ी खबर, SSC एग्जाम सेंटर से 35 मुन्ना भाई गिरफ्तार

'भाजपा से सटोगे तो कटोगे'

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. हिंदुओं को एकजुट करने के लिए सीएम के दिए गए इस नारे को काफी सपोर्ट मिला और हरियाणा में जहां-जहां उन्होंने स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी सभा को संबोधित किया, वहां बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा.

भाजपा 2014 से जनता का जेब काट रही

वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड में भी स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी बंटेंगे तो कटेंगे का नारा लगा रहे हैं. उनके इस नारे का असर ना सिर्फ इन दो प्रदेशों बल्कि देशभर में देखने को मिल रहा है. विपक्षी नेता लगातार उनके इस नारे पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं.

2025 में बिहार विधानसभा चुनाव

2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. एक तरफ एनडीए अभी से प्रदेश में चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है तो दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. एनडीए ने पहले से ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री फेस घोषित कर चुकी है. वहीं, इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम चेहरा होंगे.

Bihar Politics Bihar News hindi news Breaking news latest-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment