केदार नाथ सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें बनियापुर निर्वाचन क्षेत्र से बिहार की विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया था. उन्होंने 2015 में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के रूप में विधायक के लिए चुनाव जीता. केदार नाथ सिंह ने साल 1998 से राजनीति में कदम रखा था. वह साल 2005 से बिहार विधान सभा के सदस्य हैं. 2005 के बाद फिर 2010 में भी ये अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें : भारतीय जनता पार्टी धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करती है : दिलीप घोष
इस बार भी बनियापुर से केदार नाथ सिंह को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. केदार नाथ सिंह को समाज सेवा, गरीब, पीड़ितों एवं उपेक्षितों के कल्याण के लिए सदा प्रयासरत करने में विशेष रूचि है. उनके परिवार में पत्नी- बबीता सिंह और दो बच्चे है. केदार नाथ सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बनियापुर के विकास पुरुष है. यहां पर उन्होंने कई विकास के काम किए है, जो साल 2005 के पहले कभी नहीं हुआ.
Source : News Nation Bureau