बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav, RJD leader) ने बजट सत्र के दौरान सदन में हंगामे और पुलिस बुलाए जाने के मामले को उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. पत्र में तेजस्वी ने लिखा है कि 23 मार्च 2021 को विधानसभा में हुई घटना की वजह से विधायक ( MLA )अब तक डरे हुए हैं। तेजस्वी ने अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है, "23 मार्च की घटना से विधायकगण इतने भयभीत हैं कि वे अगले सत्र में सदन आने से डर रहे हैं। सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठककर मुझसे कहा है कि विधानसभाध्यक्ष से सुरक्षा की गारंटी दिलवाई जाए."
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में PK निभा सकते हैं बड़ी भूमिका, 2024 को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी
Bihar | Govt used to say that "achhe din" will be here but in more than 27 districts the price of fuel has crossed Rs100. We are going to oppose this in all Bihar blocks on July 18 and in district headquarters on July 21. This govt is not for the poor: Tejashwi Yadav, RJD leader pic.twitter.com/uSzimxriv2
— ANI (@ANI) July 14, 2021
...तो इतिहास माफ नहीं करेगा
पत्र में कहा गया है कि विधायक तभी सदन में जाएंगे जब पूरे मामले में संलिप्त पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की जाए, जिससे सदस्य बिना भय के सदन में सवाल रख सकें. राजद नेता ने पत्र में यह भी लिखा है कि उस घटना को लेकर कार्रवाई नहीं हुई तो इतिहास माफ नहीं करेगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस मामले में समुचित कार्रवाई हो चुकी होगी. तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई का ब्योरा सभी विधायकों को उपलब्ध कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : पुलवामा में सेना ने लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया
विधानसभा में पुलिस तक बुलानी पड़ी थी
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र में अभूतपूर्व हंगामे को लेकर विधानसभा में पुलिस तक बुलानी पड़ी थी. तेजस्वी ने तीन अप्रैल को लिखे पुराने पत्र का भी हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा में पुलिस किसके आदेश से बुलाया गया था. अवैध तरीके से आए पुलिसकर्मियों को विधायकों के खिलाफ बलप्रयोग करने का आदेश किसने दिया था. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होने वाला है.
Source : News Nation Bureau