आज राष्ट्रीय जनता दल यानि आरजेडी अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी ने इस मौके पर आरजेडी पर करारा हमला बोला है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी शुभकामना है कि आरजेडी के अंदर एक ईमानदार, चरित्रवान व्यक्ति आरजेडी का नेतृत्व करता लेकिन न्यायालय द्वारा सजा प्राप्त शख्स (लालू यादव) पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन देश को चलानेवाले एक चरित्रवान व्यक्ति पर धमकी भरे लहजे में अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहा है. ऐसे करके लालू यादव क्या संदेश देना चाहते हैं? बिहार लोकतंत्र की धरती है. ये लोकतंत्र की धरती की जनता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जो कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाकर आपको बिहार का सीएम बनाया था और आपने बिहार के गरीबों के गाढ़ी कमाई को लूटकर, जिस भ्रष्टाचार से आपने अकूत संपत्ति खड़ा किया है, उस अकूत संपत्ति का जब हिसाब किताब मांग रहा है. चार्जशीटेड किया जा रहा है आपके पुत्र को तो आपका विचलित होने ये बताता है कि आगे की राजनीति भ्रष्टाचार पर आधारित करना चाहिते हैं.
ये भी पढ़ें-IAS केके पाठक के खिलाफ पीत पत्र: 'अनामता के सिद्धान्त', 'मीडिया पर पाबंदी'... और भी बहुत कुछ लिखा है
RJD को 'जेब सेवा' से मतलब
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि आप जैसे (लालू यादव) लोगों से बिहार को मुक्ति मिलनी चाहिए. आपके छोटे भाई नीतीश को आपको हटाकर सीएम बनाया था लेकिन आज आप दोनों लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अपराध भ्रष्टाचार का सम्राज्य चलाना चाहते हैं. ये कतई नहीं चलेगा. आप दोनों से (नीतीश लालू) से बिहार को मुक्ति मिले इसके लिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करेगा. एक भ्रष्टाचारी, एक सजायाफ्ता जिस पार्टी का अध्यक्ष हो वह राष्ट्रीय जनता दल नहीं भ्रष्टाचारी जनता दल कहलाएगा. बिहार की जनता भ्रष्टाचारी पार्टी से कभी भी नहीं जुड़ेगी. विजय सिन्हा ने ट्वीट किया, 'राजद आज अपना 27वां स्थापना दिवस मना रहा है. यह बिहार में भ्रष्टाचार,परिवारवाद, अवसरवाद, जातिवाद का पर्याय बन गया है. इसे जनसेवा से कोई सरोकार नहीं. इसे जेब सेवा से केवल मतलब है. ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मठ लोगों की यहां कोई पूछ नहीं है. गुलामी करने वाले कार्यकर्ता इसमें आगे बढ़ पाते है.'
राजद आज अपना 27वां स्थापना दिवस मना रहा है। यह बिहार में भ्रष्टाचार,परिवारवाद, अवसरवाद, जातिवाद का पर्याय बन गया है। इसे जनसेवा से कोई सरोकार नहीं। इसे जेब सेवा से केवल मतलब है। ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मठ लोगों की यहां कोई पूछ नहीं है। गुलामी करने वाले कार्यकर्ता इसमें आगे बढ़… pic.twitter.com/9ZmXXhla3A
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) July 5, 2023
लालू ने बोला पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला
आज आरजेडी का 27वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर लंबे समय बाद आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव प्रदेश ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले झंडा फहराया. जिसके बाद पार्टी के सदस्यों ने उन्हें सलामी दी और फिर लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सबसे पहले उन्होंने दिवंगत आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को याद किया और फिर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर हमे झुकना नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी विधायकों को खरीद कर सरकार बनाते हैं.
देश की अखंडता में RJD का है अहम योगदान: लालू
अपने संबोधन में लालू यादव ने कहा कि आरजेडी की स्थापना जब से देश में हुई है. पार्टी ने देश की अखंडता और एकता में अहम योगदान दिया है. आरजेडी पार्टी की स्थापना दिल्ली के बिहार भवन में हुई थी. उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता से हटाने की साजिश हुई थी, मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश हुई थी. राष्ट्रीय जनता दल ने विकास से लेकर हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में आज आपसी भाईचारे को नफरत की ओर धकेला जा रहा है. बाबासाहेब के संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने में लगे हुए हैं. विधायकों को खरीद कर वो केवल सरकार बनाते हैं.
HIGHLIGHTS
- RJD आज मना रही है 27वां स्थापना दिवस
- लालू यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर बोला करारा हमला
- बीजेपी की तरफ से विजय सिन्हा ने दिया जवाब
- कहा-RJD मतलब 'भ्रष्टाचारी जनता दल'
Source : News State Bihar Jharkhand