बिहार के आरा में हुई रेप की घटना के बाद फरार हुए RJD के पूर्व विधायक ने आज खुद पॉक्सो कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक को न्यायिक हिरासत में ले जाने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. पूरा मामला साल 2019 का है. 18 जुलाई 2019 को पीड़िता ने पटना में चला रहे सेक्स रैकेट के संचालकों के चंगुल से भाग आई थी. उसके बाद उसने सारी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को बताई. इसके बाद पीड़िता और उसके भाई ने पुलिस थाने में संजीत कुमार उर्फ छोटू नामक व्यक्ति पर रेप का मामला दर्ज कराया.
पुलिस को दिए पहले बयान में पीड़िता ने मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार तथा संजय कुमार को आरोपी बनाया था. वहीं, दूसरे बयान में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव को आरोपी बनाया. इस घटना के बाद RJD ने अरुण यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया. उनकी जगह उनके पत्नी किरण यादव को टिकट दे दिया. इसमे वो जीत गई थी. आरोप लगने के बाद अरुण यादव पुलिस से बचकर भागते रहे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके घर की कुर्की की थी. अब खुद RJD के पूर्व विधायक ने सरेंडर कर दिया है.
Source : News Nation Bureau