Bihar: बिहार में सियासी हलचलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार में सभी पार्टी विधानसभा की तैयारी में जुटे हुए हैं. अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. वहीं, इससे पहले आरजेडी विधायक का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. आरजेडी विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हे भोलेनाथ नीतीश कुमार महागठबंधन में आ जाएं. इतना ही नहीं आरजेडी विधायक ने यहां तक कह दिया कि जब नीतीश कुमार महागठबंधन में रहते हैं तो प्रदेश का विकास होता है लेकिन जैसे ही वह एनडीए में जाते हैं प्रदेश का विकास रुक जाता है और अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है. आपको बता दें कि 2024 जनवरी में ही नीतीश कुमार ने महागठबंध का साथ छोड़ते हुए एनडीए का हाथ थामा था. लोकसभा चुनाव में भी एनडीए का प्रदर्शन बिहार में अच्छा रहा.
आरजेडी विधायक ने भोलेनाथ से मांगा नीतीश कुमार का साथ
राज्य में एनडीए ने 40 सीटों में से 30 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, अब बीजेपी और जेडीयू में भी सबकुछ सही नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए ने अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर दी है. नीतीश कुमार ही एनडीए की तरफ से सीएम फेस होंगे. वहीं, इस बीच आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश कुमार को खुला ऑफर दे दिया है. आरजेडी नेता मुकेश रोशन ने कहा कि भोलेनाथ नीतीश कुमार को सतबुद्धि दें और वह आरजेडी में आ जाएं. हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- IPS Kamya Mishra: महज 22 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC, बेहद खूबसूरत हैं 'लेडी सिंघम'
2025 में बिहार विधानसभा चुनाव
साथ ही आरजेडी विधायक ने कहा कि पता नहीं भाजपा ने नीतीश कुमार को कौन-सा टोटमा खिलाए हुए हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ आते हैं तो बिहार का विकास होता है. आपको बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार सीएम फेस हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री चेहरा होंगे.