Advertisment

बिहार में पुल पर पॉलिटिक्स, तेजस्वी ने गिरते पुलों को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

तेजस्वी यादव का जेडीयू पर हमला बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर रहा है. उनके आरोप और बयान आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यादव का कहना है कि जनता अब इन मुद्दों पर चुप नहीं रहेगी और आगामी चुनावों में इसका असर दिखेगा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (05 जुलाई) को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर तीखा हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में तेजस्वी ने राज्य में गिर रहे पुलों पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने विभाग को संभाला तो छह से आठ महीने तो विभाग में पैसा लाने में ही लग गए थे. उनके 18 महीने के कार्यकाल में केवल पुलों की स्वीकृति ही दी गई थी, जो अब बनना शुरू हुआ होगा या टेंडर की प्रक्रिया में होगा. तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि जो पुल गिर रहे हैं वे जेडीयू के शासनकाल का परिणाम हैं.

यह भी पढ़ें: मानसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, हालात बिगड़ने से पहले हो जाएं सतर्क

जेडीयू पर भ्रष्टाचार के आरोप

तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 महीने के उनके कार्यकाल के अलावा 17-18 साल तक जेडीयू के पास ग्रामीण कार्य विभाग रहा. पुलों के गिरने, नीट या बहाली के पेपर लीक होने, आपराधिक घटनाओं और भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने जेडीयू पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह एक डबल इंजन की सरकार है जिसमें एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा इंजन अपराध में लगा हुआ है. 15 दिन में 12 पुलों का गिरना सामान्य घटना नहीं है, बल्कि यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.

डबल इंजन की सरकार का खेल

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि डबल इंजन की सरकार का खेल गजब है. एक इंजन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और दूसरा इंजन अपराध में. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जो लोग पेपर लीक करवा रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं, महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं और जिनके कार्यकाल में पुल गिर रहे हैं, उन्हें आने वाले समय में बिहार की जनता सत्ता में नहीं लौटने देगी.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ''15 दिन में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है. यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.'' उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी और लोगों ने इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं.

ग्रामीण कार्य विभाग पर विवाद

गुरुवार (04 जुलाई) को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि यह विभाग पहले आरजेडी के पास था और तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे. जब से यह विभाग जेडीयू के पास आया है, तब से चुनाव हुए हैं और अभी 20 दिन का ही समय मिला है. अशोक चौधरी ने सवाल किया कि इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है?

HIGHLIGHTS

  • बिहार में पुल पर पॉलिटिक्स
  • तेजस्वी यादव का जेडीयू पर हमला
  • भ्रष्टाचार और अपराध पर तीखी आलोचना

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news RJD JDU Breaking news Tejashwi yadav Bihar Politics RJD RJD leader Tejashwi Yadav Tejashwi Yadav attack on Nitish Kumar ashok choudhary Bihar Bridge collapsed Tejashwi Yadav Reaction on Collapsing Bridge
Advertisment
Advertisment