बिहार में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव को देखते हुए पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. इन सबके बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को देश का शहजादा बताया. वहीं, पीएम के इस बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये नौकरी देकर शहजादे बने हैं, लेकिन देश के दो शहंशाहों ने क्या किया है? आगे आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 5 लाख नौकरी बेरोजगारों को दी है, लेकिन देश के शहंशाह शिव तक ही रह गए. वहीं, बिहार की जनता पर कहते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने ठान लिया है कि शहजादों से बैर नहीं और शहंशाह तेरी खैर नहीं.
शहजादों से बैर नहीं और शहंशाह तेरी खैर नहीं
एक सवाल का जवाब देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी कितने दिन मुसलमान और पाकिस्तान करेंगे. पीएम को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 10 सालों में क्या काम किया है? देश में जवान, मजदूर, किसान सब परेशान हैं. अनंत सिंह को मिली पैरोल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की सरकार खुद पैरोल पर है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहले ही विधानसभा में कहा था कि हमारे विधायक को एनडीए वाले अपने पाले में ले गए हैं क्योंकि एनडीए की सरकार बाहुबलियों के दम पर सरकार बचाना चाहती है.
एनडीए बाहुबलियों के दम पर सरकार बनाना चाहती है
आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बाहुबली काम नहीं करता और हमारे नेता के साथ जनता का समर्थन है. आपको बता दें कि मोदी सरकार विपक्ष को लगातार परिवारवाद को लेकर घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस हो या आरजेडी दोनों ही पार्टियों को परिवारवाद के नाम पर घेरा जा रहा है. वहीं, विपक्ष रोजगार, महंगाई और किसान को अपना मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को घेर रही है. इस बीच आरक्षण और धर्म को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- आरजेडी प्रवक्ता ने दिया पीएम मोदी को जवाब
- कहा- शहजादों से बैर नहीं और शहंशाह तेरी खैर नहीं
- देश के शहंशाह शिव तक ही रह गए
Source : News State Bihar Jharkhand