देश में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बिहार में राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक सर गर्मियां तेज हो चुकी है. इसका अंदेशा इस बात से लगाया जा रहा है कि जहां बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी सत्ता पक्ष को घेरने में जुटी हुई है. वहीं, बयान बाजी का दौर भी जोरों पर है. एक दूसरे की कमियों को निकाल रहे हैं. एक तरफ जहां बीजेपी का कहना है कि राज्य में जंगलराज वापस आ चुका है तो दूसरी तरफ महागठबंधन का कहना है कि बीजेपी का सफाया 2024 में हो जायेगा.
सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला हमला
दरअसल, पटना में कुछ दिन पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद यादव भारत विरोधी हैं. वह भारत के रहने वाले नहीं हैं. वो तो चारा चोर हैं. वह किसी स्तर के नेता नहीं है.
आरजेडी ने सम्राट चौधरी को दिया जवाब
सम्राट चौधरी के इसी बयान को लेकर आरजेडी आपदा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विनय दुबे ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सम्राट चौधरी और उनके पिता आरजेडी के पैदाइश हैं. पहले यह बात सम्राट चौधरी को जान लेनी चाहिए कि वह क्या बयान दे रहे हैं. सम्राट चौधरी मेंटल डिस्टर्ब हो चुके हैं मैं कहूंगा कि वहां जाकर अपना इलाज कराये.
HIGHLIGHTS
- सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला हमला
- लालू प्रसाद यादव हैं भारत विरोधी - सम्राट चौधरी
- लालू प्रसाद यादव भारत के रहने वाले नहीं - सम्राट चौधरी
- आरजेडी ने सम्राट चौधरी को दिया जवाब
- सम्राट चौधरी हो चुके हैं मेंटल डिस्टर्ब - विनय दुबे
- सम्राट चौधरी जाकर अपना इलाज कराये - विनय दुबे
Source : News State Bihar Jharkhand