केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव से पहले वह जेल जाएंगे. जिसको लेकर अब आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वो कोर्ट हैं क्या जो उनको पहले से ही पता है कि तेजस्वी यादव जेल जाएंगे और ऐसे भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय अपने विरोधियों को जेल भेजने के ताक में लगी रहती है. क्योंकि कि अगर वह बाहर रहेंगे तो वह सरकार में रहेंगे इसलिए वह इस तरीके की हथकंडे अपनाती है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा कानून का राज स्थापित है, और कानून को भी पता है कि कौन दोषी है.
'नए-नए जुमला बाजी करती है केंद्र सरकार'
उन्होंने कहा कि चुनाव जब जब आता है. केंद्र सरकार नए-नए जुमला बाजी करती है. अब जब उनके जाने का समय आ गया तो वह रेलवे को पुनर्निर्माण का शिलान्यास कर रहे हैं. जनता को सब पता है. जो वादे किए थे पहले वह वादे पूरे करें फिर कुछ शिलान्यास करें क्योंकि समय अब उनके पास बचा नहीं है तो शिलान्यास करके भी उनका कुछ नहीं होगा.
'नेताओं को बीजेपी ने दिया टैक्स'
बीजेपी ने अपने सांसद और नेताओं को टैक्स दिया है और कहा है कि क्षेत्र में जाकर 9 साल की उपलब्धियों का लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करें. प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में जाएंगे तो जनता डंडा लेकर मारने के लिए भागेगी क्योंकि जिस तरीके से 9 वर्षों में जो वादे किए थे. वह वादे पूरे नहीं किए गए तो क्षेत्र में जाएंगे तो जनता उन्हें अच्छे से समझा देगी और बीजेपी का तो काम ही है झूठ का प्रचार प्रसार करना, लेकिन 2024 में जनता ने मूड बना लिया है. इंडिया गठबंधन को चुना है और देश का विकास करना है.
रिपोर्ट - अमन सिंह
HIGHLIGHTS
- चुनाव के समय विरोधियों को जेल भेजने का करती है काम - आरजेडी प्रवक्ता
- पहले वादे को करें पूरा फिर करें कुछ शिलान्यास - आरजेडी प्रवक्ता
- नए-नए जुमला बाजी करती है केंद्र सरकार - आरजेडी प्रवक्ता
- नेताओं को बीजेपी ने दिया टैक्स - आरजेडी प्रवक्ता
Source : News State Bihar Jharkhand