बिहार के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर आरजेडी ने करारा पलटवार किया है. RJD प्रवक्ता चितरंजन गगन ने संजय जायसवाल पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल द्वारा किए गए एक ट्वीट ने भाजपा का दलित और पिछड़ी जातियों के प्रति उसके घटिया सोच को उजागर कर दिया है. ज्ञातव्य है कि राजद के एक ट्वीट में पिछड़े और दलित समाज के लोगों को अंध विश्वास से हटकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की नसीहत दी गई थी. जिसे भाजपा सांसद हजम नहीं कर सके. वे नहीं चाहते कि दलित और पिछड़ी जाति के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करे. उनकी मंशा यही रहती है कि दलित और पिछड़ी जाति के बच्चे अंधविश्वास में पड़ कर भाजपा के लिए राजनीतिक खाद बनते रहें और उनकी राजनीति चमकती रहे साथ हीं उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करते रहें.
सिर्फ डिग्री लेने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता
चितरंजन गगन ने आगे लिखा, 'मात्र डिग्री ले लेने से कोई ज्ञानी और संस्कारी नहीं बन जाता इसके सबसे अच्छे उदाहरण खुद माननीय सांसद जी हीं हैं. डिग्री तो मैनेज भी किया जाता है और खरीदा भी जाता है. पर संस्कार और ज्ञान न तो खरीदा जा सकता है और न मैनेज किया जा सकता है. माननीय सांसद महोदय ने डिग्री भले हीं ले लिया हो पर वे कितना ज्ञानी और संस्कारी हैं यह तो उनकी भाषा और शब्द हीं बता रहे हैं. जिसका अप्रत्यक्ष प्रयोग उनके द्वारा एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए किया गया है. जिसके पिता के राजनीतिक पाठशाला में शरणागत होकर उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी.'
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: कार्यसमिति की बैठक में नीतीश और लालू पर बरसे सम्राट, कहा-18 साल से बिहार को लूट रहे हैं
संजय जायसवाल को नहीं मालूम है हराम शब्द का अर्थ
चितरंजन गगन ने आगे लिखा, 'भाजपा सांसद को शायद 'हराम' शब्द का अर्थ मालूम नहीं है. 'हराम' शब्द का इस्तेमाल तो उन्हीं जैसे लोगों के लिए किया जाता है जिन्हें डॉक्टर बनने में जनता का लाखों रुपया खर्च हुआ और वे डॉक्टर का मूल पेशा छोड़ कर राजनीति में आ गए. यह भाजपा की हीं संस्कृति है जिसके नेता का बेटा भले हीं बैट और बॉल नहीं पकड़ा हो पर वह बीसीसीआई का सीक्रेटरी बन जाता है. पर जिसके शैक्षणिक योग्यता पर भाजपा नेता सवाल खड़े कर रहे हैं वह डिग्रीधारी भाजपा नेताओं को लगातार बोल्ड करते रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-पटना SSP करते रह गए क्राइम मीटिंग, बदमाशों ने दो-दो पुलिसकर्मियों को मार दी गोली
क्या कहा था संजय जायसवाल ने
बिहार के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक बार फिर से आरजेडी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. संजय जायसवाल ने आरजेडी के एक ट्वीट जिसमें आरजेडी द्वारा बीजेपी पर हमला बोला गया था और कहा गया था, 'बीजेपी नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ाई करते हैं और आम जनता के बच्चों को अज्ञानता, पाखंड और अंधविश्वास में फंसा रहे हैं' पर अपनी प्रतिक्रिया दी. संजय जायसवाल ने ट्वीट किया, '1996,1998,1999, में लगातार तीन बार लोकसभा के चुनाव हुए थे. एक चिकित्सक के रूप में जितना पैसा कमाता था वह सब मेरे पिताजी के चुनाव में खत्म हो जाता था. 1999 चुनाव के पहले मैंने नाराज होकर पिताजी को कहा कि आज तक हम सुनते हैं कि कोई सांसद बनता है तो उसके तीन खानदान को कमाने की जरूरत नहीं पड़ती है पर आप कैसे विधायक और सांसद रहे हैं कि जब भी चुनाव लड़ते हैं तो मेरा और मां का सारा डॉक्टरी से कमाया हुआ पैसा खत्म हो जाता है.'
यह भी पढ़ें : Bihar News: गंडक नदी में बड़ा हादसा, 40 लोगों से सवार नाव पलटी
हराम का पैसा...
संजय जायसवाल ने आगे लिखा, 'पिताजी ने पूरे धैर्य से मुझसे कहा था कि ' संजय तुम किसी ऐसे सांसद को जानते हो जिसका बेटा पटना मेडिकल कॉलेज से पढ़ा हो , एमडी मेडिसिन भी हो और 2 सब्जेक्ट में ऑनर्स एवं गोल्ड मेडल लाया हो ? ' उसके बाद मैंने जीवन में कभी उनसे कुछ नहीं कहा और यही पूंजी अपने पास भी रखी जिसका नतीजा है कि आज मेरे दोनों बच्चे डॉक्टर हैं और सफल हैं. जिस दिन आपके घर में हराम का पैसा आता है उससे आप भौतिक सुख तो बढ़ा लेते हैं लेकिन सुख ,शांति और परिवार का आगे बढ़ना समाप्त हो जाता है .
ये भी पढ़ें-Bihar News: प्रदेशभर में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ सड़कों पर उतरे
10वीं पास नहीं कर सका बेटा...
लालू परिवार पर तंज कसते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि जिस परिवार में दो मुख्यमंत्री रहे हों. उनका एक भी बेटा 10वां पास भी नहीं कर सका और आज भी हराम के पैसों से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है . उसे कभी मानसिक शांति नहीं मिल सकती क्योंकि हराम का पैसा सुख और चैन दोनों छीन लेता है. भाजपा की संस्कृति ही ऐसी है कि हमारे बच्चे अपने बल पर दुनिया के किसी भी विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप पर जा सकते हैं और जो चारा घोटाले से उपजे लोग हैं वह चोरी, डकैती, बालू माफिया और शराब बेच करके ही पैसे कमा सकते हैं. प्रतिष्ठा उन्हें कभी नसीब नहीं होगी. एक हाथ में संस्कृति, दूजे हाथ में ज्ञान लेकर आगे बढ़ चला है अपना हिंदुस्तान.
RJD का ये ट्वीट बना जुबानी जंग का कारण
HIGHLIGHTS
- संजय जायसवाल पर RJD के पलटवार
- चितरंजन गगन ने बोला करारा हमला
- कहा-बीजेपी का चरित्र एक बार फिर हुआ उजागर
Source : News State Bihar Jharkhand