बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर थे. जहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद बयानबाजी भी शुरू हो गई. जहां बीजेपी कह रही है कि इससे कोई फायदा नहीं होगा तो दूसरी तरह जेडीयू का कहना है कि वो अटल बिहारी वाजपेयी का हम सम्मान करते थे इसलिए गए थे. वहीं, अब RJD ने पोस्टर लगाकर बीजेपी को जवाब दिया है. पोस्टर में परिवारवाद की बात कहीं गई है. इसके साथ ही NDA सरकार भारत छोड़ो के नारे लगाए गए हैं.
परिवारवाद का किया गया जिक्र
RJD ने पलटवार करते हुए प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है. जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया है कि बिहार की जनता करे पुकार भारत छोड़ो NDA सरकार. इतना ही नहीं इस बैनर में BJP के तमाम नेताओं के परिवारवाद का भी जिक्र किया गया है . साथ ही साथ ये लिखा गया है कि हाई महंगाई तुम कहां से आयी ,यानी कि बढ़ते महंगाई का को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा गया है.
टमाटर के दाम ने छुए आसमान
पोस्टर में मणिपुर की घटना का भी जिक्र किया गया है. जिसमें अमित शाह के बेटे जय शाह का जिक्र है. रविशंकर प्रसाद और उनके पिता ठाकुर प्रसाद पर भी निशाना साधा गया है. इस पोस्टर में बढ़ती महंगाई को लेकर कहा गया है कि UPA सरकार में गैस के दाम 350 रुपये थे. वहीं, अब इस सरकार में 1200 रुपये हो गए हैं. पेट्रोल के दाम 65 रुपये थे जो की अब 107 रुपये हो गए हैं. टमाटर जो की कभी 10रुपये था वो अब 250 रुपये हो गया है.
HIGHLIGHTS
- RJD ने पोस्टर लगाकर बीजेपी को दिया जवाब
- पोस्टर में परिवारवाद का किया गया जिक्र
- टमाटर जो की कभी 10रुपये था वो अब 250 रुपये हो गया - RJD
Source : News State Bihar Jharkhand