RJD ने ईडी और सीबीआई को बताया तोता, संजय जायसवाल ने कहा - मुख्यमंत्री भी हो रहे होंगे खुश

इस पोस्टर में ईडी, सीबीआई को तोता और चील के रूप में दर्शाया गया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जगह दी गई है और उन पर भी निशाना साधा गया है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को ईडी और सीबीआई को चैलेंज देते हुए देखाया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
poster

पोस्टर वॉर ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ED ने  लालू यादव के करीबियों के 20 से ज्यादा जगहों ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिस लेकर अब बिहार राजनीति गर्म हो चुकी है. आरजेडी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है और कह रही है कि ये सब कुछ बीजेपी के इशारों पर ही हो रहा है. वहीं, अब आरजेडी कार्यालय के बाहर एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है. जिसके बाद बवाल होना तय माना जा रहा है. इस पोस्टर के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है. 

पोस्टर वॉर हुआ शुरू 

इस पोस्टर में ईडी, सीबीआई को तोता और चील के रूप में दर्शाया गया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जगह दी गई है और उन पर भी निशाना साधा गया है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को ईडी और सीबीआई को चैलेंज देते हुए देखाया गया है. इस पोस्टर को आरजेडी के पुराने कार्यकर्ता भाई अरुण ने लगाया है और उनका कहना है कि लालू परिवार पर जो कार्रवाई हो रही है वो राजनीति से प्रेरित होकर ही हो रही है. 

'पिता की करनी का फल बेटा भुगत रहा है'

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि पिता की करनी का फल बेटा भुगत रहा है. लालू प्रसाद यादव आदतन अपराधी हैं और जेल जाने के बावजूद जब वह केंद्र में मंत्री बने तो उन्होंने बड़ा भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने नौकरी के बदले जमीन अपने नाम लिखवाया है. अपने नेताओं से भी उन्होंने मकान लिखवाया है. 

'लालू परिवार जनता को कर रहा है भ्रमित' 

ईडी ने जिस संपत्ति का खुलासा किया है, उस संपत्ति की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लालू परिवार बेकार की बातें कर जनता को भ्रमित कर रहा है. जनता सब कुछ समझ और जान रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में सस्ते दामों पर अपने ही कंपनी से फ्लैट तेजस्वी ने खरीदा है. यह बड़ा ही अजीबोगरीब मामला है 4 लाख में तो पटना में भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान किसी को नहीं मिल सकता है. तेजस्वी यादव ने गोलमाल करके बड़ा भ्रष्टाचार किया है.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने ED के बरामदगी की खबरों को बताया फर्जी, कहा - पंचनामे की सूची कर दें सार्वजनिक

'ईडी के करवाई से मुख्यमंत्री भी हो रहे होंगे खुश' 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ईडी की कार्रवाई से काफी प्रसन्न होंगे क्योंकि हमसब के साथ रहते वह लगातार लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर हम सभी पर दबाव डालने का काम करते थे. अब मार्च के बाद सत्ता देने की बात हो रही थी तो अब उस पर विराम लगेगा. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जो डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे थे वह भी अंदर ही अंदर काफी खुश हो रहे होंगे.

HIGHLIGHTS

  • पिता की करनी का फल बेटा भुगत रहा है - संजय जायसवाल 
  • लालू परिवार बेकार की बातें कर जनता को भ्रमित कर रहा है - संजय जायसवाल 
  • ईडी की कार्रवाई से काफी प्रसन्न होंगे मुख्यमंत्री - संजय जायसवाल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav RJD Tejashwi yadav ed sanjay-jaiswal cbi Seizure List
Advertisment
Advertisment
Advertisment