Advertisment

बिहार की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव में RJD भी उतारेगा उम्मीदवार!

राजद राज्यसभा के लिए भी अलग रणनीति बनाने में जुटी है. राजद राज्यसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Tejashwi Yadav

बिहार की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव में RJD भी उतारेगा उम्मीदवार!( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रणनीति भले ही असफल हो गई हो लेकिन राजद किसी भी हाल में सियासत के खेल में सत्ता पक्ष को खुला मैदान देना नहीं चाहती है. राजद राज्यसभा के लिए भी अलग रणनीति बनाने में जुटी है. राजद राज्यसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. दीगर बात है कि विधानसभा में संख्या बल के द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का नाम घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: BJP ने बिहार से सुशील मोदी को दिया राज्यसभा का टिकट, संभाल सकते हैं अहम जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट से भाजपा ने सुशील मोदी का नाम तय कर उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में लाने के कयासों पर अपनी मुहर लगा दी है. संख्या बल को देखते हुए सुशील मोदी का चुना जाना भी तय माना जा रहा है. इस रिक्त हुए सीट के लिए तीन दिसंबर तक नामांकन होगा. वहीं 14 दिसंबर को चुनाव होगा.

राजद के सूत्रों का कहना है कि राजद में राज्यसभा के लिए दो नामों की चर्चा तेज है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को पार्टी राज्यसभा भेजना चाहती है. सिद्दिकी हाल ही में विधानसभा चुनाव हार गए थे. दोनों नेता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के विश्वास पात्र माने जाते हैं. वैसे सूत्र यह भी कह रहे हैं राजद दिग्गज नेताओं के अलावा अन्य नेता को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है, जिससे हारने की स्थिति में आलोचना से बचा जा सके. वैसे, राजद ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.

यह भी पढ़ें: नीतीश ने दी तेजस्वी को नसीहत, आगे बढ़ना है तो व्यवहार ठीक रखें

संख्या बल के हिसाब से देखा जाए राजग का पलड़ा भारी है. राजग के पास जहां 125 विधायक हैं वहीं राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के पास 110 विधायक है. दो दिन पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भी महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था, जिसे हार का मुंह देखना पड़ा था.

इधर, भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा कहते हैं कि सुशील कुमार मोदी अनुभवी नेता रहे हैं. बिहार की उन्होंने काफी दिनों तक सेवा दी है अब पार्टी उनके अनुभव को राष्ट्रीय स्तर पर लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख कोशिश कर ले, लेकिन उसे कुछ मिलने वाला नहीं है, उनकी हार तय है. उधर, राजद के एक नेता कहते हैं कि पार्टी इस मामले पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी के निजी हमले पर नीतीश ने दिखाया रौद्र रूप, कहा- तुम्हें उपमुख्यमंत्री हमने बनवाया और तुम.....

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद इस खाली हुई सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पासवान की पत्नी रीना पासवावन को भेजने की मांग की गई थी. बिहार चुनाव में लोजपा के अकेले चुनाव मैदान में उतर जाने के बाद इस स्थिति में लोजपा के बदले भाजपा ने मोदी को भेजने का निर्णय लिया है.

Bihar Politics BJP RJD बीजेपी Sushil Kumar Modi राजद
Advertisment
Advertisment