बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी आज अपना 27 वां स्थापना दिवस मना रही है. सालों बाद ऐसा होगा कि लालू यादव खुद इस मौके पर पटना में मौजूद हैं और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में समारोह का खुद उद्घाटन करेंगे. इससे पहले अपने बिगड़े स्वास्थ्य के कारण वो इस मौके पर शामिल नहीं हो पा रहे थे, लेकिन इस बार वो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पूरे पार्टी ऑफिस को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. केवल पटना के वीरचंद पटेल स्थित प्रदेश कार्यालय में ही नहीं बल्कि सभी जिला मुख्यालय पर भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.
कार्यक्रम में क्या - क्या होगा
सबसे पहले झंडोत्तोलन करेंगे लालू यादव
छात्र RJD के सदस्य लालू यादव को देंगे सलामी
सलामी के बाद लालू यादव समारोह का करेंगे उद्घाटन
कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
पटना और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम
कैसे बनी RJD ?
5 जुलाई 1997 को हुआ था RJD का गठन
जनता दल से अलग होकर लालू यादव ने बनाई थी पार्टी
जनता दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर लालू ने बनाई पार्टी
बिहार की पार्टी RJD का दिल्ली में हुआ था गठन
लालू यादव ने पार्टी का किया था गठन
इस मौके पर सबसे पहले झंडोत्तोलन किया जाएगा और उसके बाद लालू प्रसाद को सलामी दी जाएगी. जिसके बाद लालू यादव का संबोधन होगा. स्थापना दिवस को लेकर पूरे पटना को सजा दिया गया है. जगह जगह सड़कों पर झंडा-बैनर लगाया गया है. आपको बता दें कि 5 जुलाई 1997 लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. जिसके बाद 2005 तक पार्टी सत्ता में रही और 2005 के बाद पार्टी की सत्ता चली गई. इसके बाद पार्टी फिर सत्ता में आई, लेकिन 2017 में फिर से पार्टी की सत्ता चली गई और अब एक बार फिर पार्टी सत्ता में है.
HIGHLIGHTS
- आरजेडी आज अपना 27 वां स्थापना दिवस मना रही है
- लालू यादव समारोह का खुद करेंगे उद्घाटन
- लालू यादव ने पार्टी का किया था गठन
Source : News State Bihar Jharkhand