Advertisment

नशा-दहेज विरोधी जैसे मुद्दों पर मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगी आरजेडी

बिहार में जल-जीवन-हरियाली के समर्थन और नशा-दहेज विरोध जैसे सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से 19 जनवरी को राज्यभर में बनाई जा रही मानव श्रंखला में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल नहीं होगा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
नशा-दहेज विरोधी जैसे मुद्दों पर मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगी आरजेडी

नशा-दहेज विरोधी जैसे मुद्दों पर मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगी RJD( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में जल-जीवन-हरियाली के समर्थन और नशा-दहेज विरोध जैसे सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से 19 जनवरी को राज्यभर में बनाई जा रही मानव श्रंखला में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल नहीं होगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को दो टूक कहा कि मानव श्रंखला केवल दिखावे की बात है. असली मकसद राजनीतिक स्वार्थ है. इसमें राजद के जनप्रतिनिधि भाग नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को प्रदेश की राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक और कानून-व्यवस्था के निराशाजनक परि²श्य से ध्यान भटकाने की कवायद मात्र है.

यह भी पढ़ेंः JNU Violence: सुशील मोदी ने UPA सरकार पर बड़ा हमला बोला, घटना की निंदा की

पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह केवल 'इमेज' बनाने की रणनीति है. उन्होंने कहा कि आखिर यह जल-जीवन-हरियाली अभियान क्या पहले नहीं चलता था. उन्होंने कहा कि यह केवल राज्य के लोगों से असली मुद्दों से भटकाना है. राजद सूत्रों का कहना है कि अब तक पार्टी विधायकों और विधान पार्षदों को आमंत्रण नहीं मिला है. पार्टी का रुख इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने का है. 

उल्लेखनीय है कि बिहार में अगले 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रंखला 16 हजार 298 किलोमीटर लंबी होगी. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. बिहार में बहुचर्चित जल-जीवन-हरियाली मिशन का काम इन दिनों जोरों से चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने इस खास मिशन को लेकर इन दिनों जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान लगातार राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों का भ्रमण कर रहे हैं. इस अभियान के तहत पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायत स्तर पर कम से एक योजना की शुरुआत की गई है.

यह भी पढ़ेंः शेल्टर होम केस: बिहार के 25 डीएम और 71 अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश, देखिए पूरी लिस्ट

योजना के मुताबिक जल-जीवन-हरियाली मिशन में नौ क्षेत्रों में काम होंगे. सरकार के 12 विभागों को तीन साल में योजना को पूरा करना होगा. तीन साल के दौरान नौ क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को 24 हजार 524 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में चार करोड़ लोगों के साथ, जबकि 21 जनवरी, 2018 को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ 14 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाई गई थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

अब 19 जनवरी, 2020 को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह, शराबबंदी और जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रंखला बनाने का कार्यक्रम है. इस बार 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाने का लक्ष्य है. उल्लेखनीय है कि मानव श्रंखला का मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में होगा. सूत्रों के मुताबिक इसमें मुख्यमंत्री व मंत्री समेत प्रदेश के जनप्रतिनिधि, नौकरशाह और प्रतिष्ठित नागरिक व आम लोग शामिल होंगे.

Source : IANS

Nitish Kumar Bihar RJD Party Jal Jeevan Mission RJD Chief Lalu Yadav Human Chain
Advertisment
Advertisment