बिहार के आरा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह ने बुधवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरके सिंह ने कहा कि या तो पवन सिंह को पार्टी से निकालिए या फिर चुनाव में बैठने को बोलिए. आपको बता दें कि काराकाट सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ खड़ा होगा, वह एनडीए का विरोधी होगा.
आरके सिंह ने कुशवाहा को दिया समर्थन
आगे आरके सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ जो भी खड़ा होगा, वह नरेंद्र मोदी का विरोधी होगा. उपेंद्र कुशवाह की जीत से पीएम मोदी का हाथ मजबूत होगा औ यह सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि हमारी पार्टी का भी मानना है.पवन सिंह या तो बैठ जाएं, या तो उन्हें पार्टी से निष्कासिस करना ही सही रहेगा. आरके सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में वे जाएंगे और कुशवाहा उनके क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने आएंगे. एनडीए में हर कोई एक-दूसरे के लिए हर संभव काम कर रहा है. काराकाट में एनडीए को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे.
पवन सिंह ने लिए आरके सिंह ने कह दी ये बात
आपको बता दें कि पवन सिंह को पहले एनडीए ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उसके बाद भोजपुरी स्टार ने वहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद बीजेपी पवन सिंह से नाराज दिखा और उन्होंने अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी उन्हें जगह नहीं दी. वहीं, आसनसोल सीट से बीजेपी ने एस अहलूवालिया को टिकट दे दिया. जिसके बाद पवन सिंह ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी कि वह बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. काराकाट में पवन सिंह चुनावी प्रचार करने भी पहुंचे थे. बिहार में कुल सात चरणों में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लिया जा रहा है. फिलहाल 2 चरणों पर मतदान हो चुका है. वहीं, 5 चरणों का मतदान बचा हुआ है. 7 मई को तीसरे चरण का वोट डाला जाएगा.
HIGHLIGHTS
- आरके सिंह ने पवन सिंह पर कह दी ये बात
- उपेंद्र कुशवाहा को मिला आरके सिंह का समर्थन
- कहा- एनडीए में सभी एक-दूसरे के लिए कर रहे मेहनत
Source : News State Bihar Jharkhand