नीतीश सरकार पर बरसे RLJP नेता श्रवण अग्रवाल, ताड़ी को बताया नीरा

बिहार में शराबबंदी कानून के बाद से ही ताड़ी बेचने और उतारने पर पाबंदी लगाई गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
tari

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में शराबबंदी कानून के बाद से ही ताड़ी बेचने और उतारने पर पाबंदी लगाई गई है. शराबबंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए सरकार की तरफ से पासी समाज के लोगों को ताड़ी की जगह नीरा बनाने का निर्देश जारी किया गया था. आपको बता दें कि नीरा बनाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए सहायता राशि और प्रति महीने 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था, लेकिन अरवल में नीरा उत्पादन का कोई भी यूनिट नहीं लगाई गई है. जिससे यहां के पासी समाज के लोगों को जीविका चलाने में दिक्कत हो रही है. वहीं, शराबबंदी को लेकर हो रही राजनीति के बीच अब पासी समाज के लोग ही सड़कों पर उतर कर ताड़ी चालू कराने की मांग कर रहे हैं और ताड़ी को शराब की कैटेगरी से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं. 

ताड़ी व्यवसाय करने वाले विजय चौधरी ने बताया कि शराबबंदी के बाद से ही ताड़ी व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. सरकार द्वारा नीरा उत्पादन करने के लिए किसी भी तरह का व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई. जिसके कारण वह अपने पुश्तैनी धंधे को आगे बढ़ा रहे हैं और ताड़ी बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लगाई जाती है. प्रशासन के लोग परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि ताड़ी बेचकर ही अपनी जीविका चलाते हैं. बिहार में शराबबंदी है, लेकिन हर जगह शराब मिलती है. सरकार द्वारा नीरा उत्पादन के लिए ना तो सहायता राशि उपलब्ध कराई गई और ना ही निरा लेने के लिए सरकारी स्तर से कोई लोग आए. उन्होंने बताया कि ताड़ी को शराब की कैटेगरी से बाहर करनी चाहिए.

वहीं, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने पासी समाज की तरफ से ताड़ी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर बिहार सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि वो नीरा है उसे चलने देना चाहिए, लेकिन सरकार सोचने के बजाय लाठी चलवा रही है. वहीं, अरवल में दो महिलाओं को जिंदा जलाने जलाए जाने पर श्रवण अग्रवाल ने कहा कि खासकर पासवान समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. जबकि सरकार और प्रशासन पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. बिहार में जंगल राज चल रहा है. वहीं, अरवल की वारदात को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस अरवल का दौरा भी करेंगे.

रिपोर्ट : सुनील कुमार बब्लू

यह भी पढ़ें : धनबाद एनकाउंटर: CISF की QRT टीम के खिलाफ FIR, मृतकों के परिजनों ने जताया असंतोष

HIGHLIGHTS

.नीतीश सरकार पर बरसे RLJP नेता श्रवण अग्रवाल
.श्रवण अग्रवाल ने ताड़ी को बताया नीरा
.कहा-सोचने के बजाय सरकार चलवा रही लाठी
.अरवल में प्रसाशन पूरी तरह से फेल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Nitish government RLJP leader Shravan Agarwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment