रोहतास जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने ही बेटे को जंजीर में बांधकर रखने के लिए लाचार पिता मजबूर है. करगहर प्रखंड क्षेत्र खुडहुरिया में एक परिवार अपने ही जवान बेटे को जंजीर से बांधकर रख रहा है. इसकी वजह यह है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से आए दिन उसकी हरकतों की शिकायत घर वालों को मिलती रहती थी. इससे परेशान होकर परिजनों ने युवक के पैरों में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया, ताकि वो गांव में इधर-उधर ना घूमे और ना ही इससे किसी को नुकसान ना पहुंचा सके.
बेटे को जंजीर से बांधने को मजबूर पिता
करगहर प्रखंड के खुडहुरिया में रहने वाले सूर्यवंश राम के बेटे शक्ति प्रसाद शोले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसकी उम्र लगभग 40 साल की है. घरवालों ने शक्ति का कई जगह इलाज कराया, लेकिन वो ठीक नहीं हो सका. बेटे के इलाज करा-कराकर घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है, जिसके चलते अब परिवार शक्ति का इलाज कराने भी असमर्थ है. पीड़ित के पिता सूर्यवंश राम का कहना है कि मजबूरन अपने ही बेटे को जंजीरों में जकड़कर रखना पड़ रहा है. कई बार सरकारी मदद के लिए अधिकारियों की चौखटों के चक्कर लगाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अगर सरकारी मदद मिल जाए तो शक्ति का इलाज हो सकता है.
मदद के लिए लगा रहे गुहार
चौंकाने वाली बात तो ये है कि एक लाचार पिता अपने बेटे को कहीं भी ले जाते हैं, तो अनहोनी के डर से उसे जंजीरों में जकड़े हुए लेकर जाते हैं. लोहे के जंजीर में बंधे इस मानसिक तौर पर बीमार युवक पर किसी अधिकारी की नजर नहीं गई और ना ही किसी सामाजिक संस्था की. समाज के ठेकेदार कहे जाने वाले किसी नेता और समाजसेवी ने भी इसकी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया.
HIGHLIGHTS
- रोहतास से चौंकाने वाली खबर
- बेटे को जंजीर से बांधने को मजबूर पिता
- मदद के लिए लगा रहे गुहार
Source : News State Bihar Jharkhand