एक शरारती बच्चे ने मिड डे मील में छिपकली होने की अफवाह क्या उड़ाई मनोवैज्ञानिक रूप से कई बच्चे बीमार पड़ गए. कुछ बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो बाकी बच्चों को घर जाने की इजाजत दे दी गई. हालांकि छिपकली को किसी ने देखा नहीं बावजूद विभाग मामले की जांच में जुट गया है. खबर वैशाली के लालगंज से है जहां लालगंज के मध्य विद्यालय अगरपुर हिन्दी में मध्यान भोजन में छिपकली मिलने की खबर फैलते ही बच्चे दहशत में आ गए.
जिसके बाद कई छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ गई जिनको रेफरल अस्पताल लालगंज भेजा गया. जहाँ सभी बच्चों की जांच पड़ताल की गई. जांच पड़ताल के बाद एक छात्रा को हाजीपुर रेफ़र कर दिया गया. जबकि शेष सभी छात्र-छात्राओं को वापस परिजन को सौंप दिया गया.
दूसरी ओर छिपकली मिलने की खबर मिलते हीं बीईओ कार्यालय से प्रखण्ड साधनसेवी, मुहम्मद अलाउद्दीन संजीव त्रिपाठी के साथ-साथ बीडीओ पुलक कुमार विद्यालय एवं अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. हालांकि किसी ने खाने में छिपकिली नहीं देखा लेकिन अचानक बच्चे खाने में छिपकिली होने की बात कहने लगे जिसके बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गई.
आनन फानन में बच्चों को लालगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि किसी एक बच्चे ने छिपकली होने की अफवाह उड़ाई थी जिसके बाद मिड डे मील खाने वाले तमाम बच्चों पर मनोवैज्ञानिक असर हुआ और कई बच्चे खुद को बीमार समझने लगे यही कारण है कि बच्चों को स्थानीय अस्पताल लाया गया. इस विषय में रसोईया नीलम देवी और माला देवी ने बताया कि आधा से ज्यादा खाना बच्चे खा गए थे.
तभी किसी ने छिपकली होने की बात कह दी. जबकि खाने में कोई भी छिपकली नहीं थी. उसको अच्छे से चेक किया गया था. वहीं डॉ सरिता शंकर ने कहा कि छिपकली होने की बात खिचड़ी में सामने आई थी. जिससे बच्चों में मानसिक डर समा गया है. बच्चों का पल्स रेट और तमाम चीजें ठीक नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ बच्चे पेट में दर्द की शिकायत कर रहे हैं, इसका इलाज चल रहा है.
Source : News Nation Bureau