राजद नेता तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव अपने भांजे की सहपाठी रेचल के साथ अंतर-सामुदायिक शादी पर भड़क गए. इस शादी को लेकर गोपालगंज के पूर्व सांसद साधु यादव ने तेजस्वी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी यादव) क्रिश्चियन (इसाई धर्म) लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.
साधु यादव ने कहा कि लालू यादव ने अपनी बेटियों की शादी में कुल खानदान सब देखा. मीसा भारती के लिए हम लोगों ने राजस्थान में एक लड़का देखा था. शाही परिवार था, लेकिन लड़के की मां ब्राह्मण थी. इस कारण लालू यादव ने शादी नहीं की. लालू यादव ने कुल खानदान को हमेशा ध्यान में रखा तो फिर तेजस्वी यादव की शादी में इतनी बड़ी गलती कैसे की. उन्होंने कहा, 'उन्होंने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी कर लालू प्रसाद के परिवार की छवि खराब की है. वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कहलाने के लायक नहीं हैं.'
साधु यादव ने कहा, 'वह परिवार और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह हम पर शासन करना चाहते हैं. हम उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दे सकते. हम उनका बहिष्कार करेंगे. हम उन्हें सबक सिखाएंगे.' उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के पुराने सहयोगी प्रेम गुप्ता, (जो शादी में शामिल हुए थे) एक 'भ्रष्ट व्यक्ति' हैं. उन्होंने कहा, 'वास्तव में शादी में शामिल हुए सभी आमंत्रित व्यक्ति भ्रष्ट हैं.' गौरतलब है कि साधु यादव को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था. यहां तक कि राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य शीर्ष नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित नहीं किया गया था.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव की रचेल से शादी पर बिफरे साधु यादव
- कहा- यादव से लेंगे वोट और बहू बनाएंगे इसाई लड़की को
- शादी समारोह में शामिल होने वालों को बताया भ्रष्ट