Saharsa: जाम में फंसी गर्भवती महिला, ई-रिक्शा पर दिया बच्चे को जन्म

कहते हैं जो लिखा होता है, वही होता है. कुछ ऐसा ही सहरसा में देखने को मिला, जहां सड़क जाम की वजह से दर्द में कराहती गर्भवती महिला रोड पर फंसी रही.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
new born baby

जाम में फंसी गर्भवती महिला( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

कहते हैं जो लिखा होता है, वही होता है. कुछ ऐसा ही सहरसा में देखने को मिला, जहां सड़क जाम की वजह से दर्द में कराहती गर्भवती महिला रोड पर फंसी रही. दर्द बढ़ता रहा और वह कराहती रही. वहीं, दर्द इतना बढ़ गया कि सड़क जाम में फंसी महिला ने ई रिक्शा पर ही नवजात बच्चे को जन्म दे दिया. डिलीवरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी, तो किसी तरह ई-रिक्शा को जाम से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. तस्वीरों में देख सकते हैं कि महिला किस तरह से दर्द से कराह रही है.

यह भी पढ़ें- आरा: सांप काटने पर इलाज के बजाए अस्पताल में शुरू हुआ तंत्र-मंत्र का खेल, डॉक्टर्स देखते रहे तमाशा

ई-रिक्शा पर दिया नवजात को जन्म

इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वहां मौजूद कुछ लोग रिक्शा को जाम से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. फिर महिला को अस्पताल तक पहुंचाया गया. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते दिन ई-रिक्शा पर सवार एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी और उस वक्त भीषण जाम लगा हुआ था. इस दौरान ई-रिक्शा पर ही गर्भवती ने नवजात को जन्म दे दिया. जिसके बाद हमलोगों ने महिला को जाम से छुड़ाकर किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

बच्चा और महिला दोनों सुरक्षित

ई-रिक्शा में बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है क्योंकि जाम को देखते हुए और गर्भवती महिला की हालत जिस तरह से बिगड़ती जा रही थी. वहां मौजूद लोग भी डर चुके थे. वहीं, घर के सदस्यों का कहना है कि यह भगवान का ही आर्शीवाद है कि ई-रिक्शा पर जिस अवस्था में महिला ने नवजात को जन्म दिया और दोनों सुरक्षित है. इस डिलीवरी में समाज सेवी लोगों की बड़ी भूमिका रही, जिस तरह से उनकी पहल से बड़ी मशक्कत से बच्चा और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

HIGHLIGHTS

  • जाम में फंसी गर्भवती महिला
  • ई-रिक्शा पर दिया बच्चे को जन्म
  • समाज सेवी की मदद से पहुंचाया अस्पताल

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar-latest-news-in-hindi hindi news update bihar local news Saharsa News Saharsa baby born
Advertisment
Advertisment
Advertisment