छपरा में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश को विरोध का सामना करना पड़ा. हुंकार दल नेता विपुल चौबे ने सीएम नीतीश के काफिले के सामने जमकर हंगामा किया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए. विपुल चौबे ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस ने विपुल चौबे को ऐतिहातन तौर पर हिरासत में ले लिया है. सीएम नीतीश कुमार का विरोध विपुल द्वारा शराब कांड की वजह से किया जा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक, छपरा से पटना जाने के क्रम में शहर के जोगनिया कोठी के पास विपुल चौबे नाम के युवक ने सीएम नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया. युवक मूलरूप से गोपालगंज का रहने वाला है. विपुल चौबे हुंकार दल का नेता भी बताए जा रहे हैं. विपुल सीएम नीतीश द्वारा शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात ना करने के कारण नाराज था और लोगों की जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए सीएम नीतीश और प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहा था.
युवक ने जैसे ही अपना विरोध शुरू किया वैसे ही पुलिस ने उसे काबू में कर लिया. लेकिन इस दौरान युवक ने सीएम नीतीश को काला झंडा दिखाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 29 जनवरी 2023 तक चलेगी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार 18 जिलों में भ्रमण करेंगे और लोगों से उनकी समस्याएं जानेंगे व उसका निदान करेंगे.
समधाना यात्रा का आगामी कार्यक्रम
11 जनवरी को मधुबनी
12 जनवरी को दरभंगा
17 जनवरी को सुपौल
18 जनवरी को सहरसा
19 जनवरी को अररिया
20 जनवरी को किशनगंज
21 जनवरी को कटिहार
22 जनवरी को खगड़िया
28 जनवरी को बांका
29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा
HIGHLIGHTS
- समाधान यात्रा के दौरान CM नीतीश का विरोध
- हुंकार दल का नेता है आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand