आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में भागलपुर में थे. यहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया लेकिन पढ़ने लिखने वाली छात्राओं से मिलने का उन्हें मौका नहीं मिला. बड़ी संख्या में छात्राएं छात्रवृत्ति की तकलीफ को लेकर सीएम नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखकर अपनी पीड़ा सूबे के मुखिया से बताने के लिए पहुंच तो गई थीं लेकिन सीएम नीतीश कुमार से उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये सब किया स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने. जैसे ही प्रशासन को छात्राओं के आने की खबर उन्हें मिली और खबर ये मिली कि छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण सीएम को ज्ञापन सौंपना चाहती हैं तो अधिकारियों ने छात्राओं को पहले ही रोक दिया. छात्राओं के सामने से सीएम निकल गए लेकिन सीएम ने छात्राओं से मुलाकात करना तक मुनासिब नहीं समझा.
सीएम द्वारा की गई अनदेखी को लेकर छात्राओं ने जमकर सीएम के खिलाफ भड़ास निकाला. छात्राओं ने कहा कि उन्हें कई साल पहले के छात्रवृत्ति नहीं मिली है और उन्हें सीएम से मिलने से रोका जा रहा है. वो सीएम नीतीश कुमार से क्यों नहीं मिल सकतीं? छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों के दफ्तरों में आवेदन दिए जा चुके हैं. उनके प्रार्थना पत्रों पर अधिकारी ध्यान नहीं देते और उनकी कोई मदद नहीं करते.
बिहार में अवैध शराब बिक्री के लिए टोल फ्री नंबर !
भागलपुर में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जिसे जो भी देख रहा है वह सरकार पर तंज कसे बिना नहीं रुक रहा है. दरअसल, समाधान यात्रा के तहत आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भागलपुर पहुंचे थे. उन्होंने भागलपुर में वृद्धाश्रम समेत कई चीजों का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था. सीएम ने जीविका दीदीयों से संवाद किया लेकिन इस दौरान एक ऐसा पोस्टर देखने को मिला जिसपर लिखा था कि अवैध शराब बिक्री करने वाले 18003456268 पर सम्पर्क करें.
दरअसल, भागलपुर में जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा जो बैनर सीएम नीतीश कुमार के स्वागत के लिए लगाया गया था उसपर लिखा था 'अवैध शराब बिक्री हेतु टोल फ्री नंबर 18003456268'. अब इस पोस्टर को जो भी देख रहा था अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा था और सूबे की नीतीश सरकार पर तंज कस रहा था. हालांकि जब बैनर पर न्यूज़ स्टेट की टीम की नजर पड़ी और बैनर को आनन-फानन में वहां पर मौजूदी अधिकारियों द्वारा हटाया जाने लगा लेकिन तबतक पोल खोल चुकी थी.
रिपोर्ट: आलोक झा
HIGHLIGHTS
- छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर CM से मिलना चाहती थीं छात्राएं
- अधिकारियों ने छात्राओं को सीएम से मिलने से रोका
- छात्राओं ने जमकर किया हंगामा
Source : News State Bihar Jharkhand