बिहार के सीएम नीतीस कुमार इन दिनों 'समाधान यात्रा' पर हैं. समाधान यात्रा को लेकर अबतक बीजेपी ही उनपर और सूबे की महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही थी लेकिन अब इसमें आरजेडी के भी नेता शामिल हो गए हैं. ताजा मामले में आरजेडी विधाय विजय कुमार मंडल ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार बदलती रहनी चाहिए, मौजूदा सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है. दिनारा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कि बिहार में जो भी विकास हुआ है चाहे वह सड़क हो, बिजली हो सब यूपीए सरकार की देन है. नीतीश कुमार यूपीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को अपना बता रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जितना विकास बिहार का होना चाहिए था वो नहीं हुआ.
बिहार की सत्ता निरंकुश हो चुकी है
विकास कुमार मंडल ने कहा कि अगर अपनी समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश किसानों की समस्याओं का समाधान करते हैं तो वो बदाई के पात्र होंगे. इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा से बातचीत के दौरान यहां तक कह डाला कि बिहार की सत्ता निरंकुश हो गई है और ये जरूरी है कि जन कल्याण के लिए समय समय पर सत्ता परिवर्तन होना चाहिए. वहीं, जीवेश मिश्रा से उन्होंने ये भी कहा कि राज्य की बदहाली के लिए आप यानि बीजेपी भी जिम्मेदार है जो नीतीश कुमार को 17 साल तक पालकर रखी.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय के 5 मजदूरों की पंजाब के संगरूर में दम घुटने से मौत, अंगीठी बनी काल!
रघुवंस प्रसाद ने कराया था बिहार का विकास
विजय कुमार मंडल ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार निकले तो हैं समाधान यात्रा पर सीएम कितने लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं ये आने वाला समय बताएगा. उन्होंने कहा कि बीते 17 वर्षों में जितना विकास बिहार का होना चाहिए था उतना नहीं हुआ. जो भी विकास किया गया है बिहार का वो सब आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद द्वारा कराया गया है. रघुवंश प्रसाद ने सड़कों के विकास के लिए जो भी काम उस समय किया था आज नीतीश कुमार उसी काम के बदौलत उपलब्धि हासिल कर रहे हैं. सूबे में बिजला की दिशा में जो काम हुआ वह मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान हुआ था.
ये भी पढ़ें-इंडिगो फ्लाइट में शराबियों ने एयर होस्टेज से की छेड़खानी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
सीएम नीतीश से की ये अपील
आरजेडी विधायक विजय कुमरा मंडल ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से बड़ी अपील भी की है. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार अपने अफसरों पर भी लगाम लगेएं. प्रखंड स्तर से लेकर पटना सचिवालय तक के अफसर भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं और सीएम समाधान यात्रा निकाल रहे हैं. समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार किसानों की समस्या का समाधान करें. उन्होंने कहा कि सीएम कौन सी समस्या का समाधान करने के लिए निकले हैं, उन्हें किसानों की समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए. किसानों को लागत तक नहीं मिल पा रही है. यूरिया की कालाबाजारी राज्य में चरम पर है.
HIGHLIGHTS
- RJD विधायक विजय कुमार मंडल ने खोला मोर्चा
- सीएम नीतीश की समाधान यात्रा पर किया कटाक्ष
- कहा-निरंकुश हो चुकी है बिहार की सरकार
- बीजेपी पर भी बोला करारा हमला
Source : News State Bihar Jharkhand