समस्तीपुर में महिला सिपाही की आत्महत्या ने पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा कर दिया है. सवाल इसलिए क्योंकि सुसाइड नोट में महिला कॉन्स्टेबल ने मेजर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. समस्तीपुर जिले के नगर थाना परिसर के 112 कंट्रोलरुम में ड्यूटी के दौरान ही महिला सिपाही ने सुसाइड कर लिया. महिला सिपाही का शव कंट्रोल रूम में ही फंदे से लटका मिला. ड्यूटी के दौरान कमरा बंद देख दूसरे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया. फिर दरवाजा तोड़कर आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला सिपाही की पहचान 2018 बेच की अर्चना कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- Breaking News: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में पलटी नाव, सवार थे करीब 30 बच्चे, 12 अब भी लापता
मेजर से तंग आकर महिला सिपाही ने की आत्महत्या
सुसाइड की खबर के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. खुदकुशी से पहले महिला ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने मेजर पर उसे और उसके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. महिला का पति भी सिपाही है और कुछ दिनों पहले ही उसे निलंबित कर दिया गया था. इसी बात को लेकर महिला सिपाही तनाव में थी. अपने दो पन्नों के सुसाइड नोट में अर्चना ने लिखा कि दो महीने से सरकारी क्वार्टर के लिए मेजर सर काफी परेशान कर रहे हैं. साजिश के तहत मेरे पति और बच्चों को काफी परेशान किया जा रहा है. सभी प्रकार से इस पर सफाई दी. यहां तक मेजर साहब के आवास पर भी गई.
सुसाइड नोट में महिला सिपाही का बड़ा खुलासा
सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि इस घटना से मेरे पति बहुत परेशान हैं. सर आपके मौखिक आदेश पर ही तो हम लोग शिफ्ट हुए थे, लेकिन ताला तोड़ने का बहाना बताकर हमें परेशान किया गया. फिर रूम खाली करवा दिया गया. जहां शिफ्ट हुए वहां बहुत परेशानी हो रही हूं. बच्चे रोते रहते हैं. सीनियर से शिकायत की, लेकिन सहायता नहीं मिली. बच्चे की पढ़ाई से लेकर लोन की वजह से आर्थिक रूप से परेशान हैं और मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई चारा नहीं है. मेजर तानाशाह की तरह सिपाहियों से काम करवाते हैं.
पुलिस प्रशासन पर खड़े किए सवाल
अर्चना के पति सुमन समस्तीपुर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर हैं. दो महीने पहले ही सुमन को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. अर्चना इस निलंबन पर सवाल खड़े कर रही थी. अपनी सुसाइड नोट में भी उसने इसका जिक्र किया. इस बीच सुमन पर सरकारी क्वार्टर खाली करने को लेकर भी दबाव बनाए जाने की बात लिखी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले पर समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे का कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सदर डीएसपी ने सुसाइड नोट के सवाल को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. मामले में सभी बिंदुओं पर जांच होगी. सुसाइड नोट और मेजर पर लगे आरोपों की भी जांच होगी. शायद कार्रवाई भी हो, लेकिन अर्चना की मौत हो चुकी है. मौत के बाद पति और पूरा परिवार सदमे में है. बच्चों के सिर से मां का साया उठ चुका है.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में महिला सिपाही ने किया सुसाइड
- पुलिस प्रशासन पर खड़े किए सवाल
- मेजर पर तंग करने का महिला सिपाही ने लगाया आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand