समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के भूसवर गांव में शुक्रवार को एक युवा किसान ने आम के पेड़ सें लटक कर जान दे दी. मृतक की पहचान गांव के ही लक्ष्मण महतो का पुत्र अशोक कुमार महतो 35 वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अशोक सुबह करीब सात बजे घर से यह कह कर बाइक से निकला कि बैगन का खेत देखने जा रहा है लेकिन दोपहर तक वह नहीं लौटा. इसी दौरान गांव के ही सोहजनबारी बगीचा में घास काटने गई महिलाओं ने आम के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव देखा.
महिलाओं द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों की भीड़ृ जुट गई. जिसके बाद मृतक की पहचान हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिवार के लोगों ने बताया कि घर का माहौल काफी अच्छा है. किसी से किसी का कोई विवाद नहीं है. सुबह व हंसते हुए घर से निकले थे. पुलिस ने बताया कि किसान ने नई प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाया है. माना जा रहा है कि घर से निकलने के बाद युवक पहले रस्सी की खरीदारी की है. उसके बाद बगीचा में जाकर वह फंदे से लटक गया. युवक की बाइक घटना स्थल के पास ही बरामद की गई पुलिस ने बाईक को भी जब्त किया है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से पुलिस को कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. ये घटना हत्या है या आत्महत्या? इसपर पुलिस कुछ भी कहने बच रही है.
रिपोर्ट: मनटुन रॉय
HIGHLIGHTS
- पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
- विभूतिपुर थाने के भूसवर गांव का मामला
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- पुलिस मामले की हर पहलू से कर रही है जांच
Source : News State Bihar Jharkhand