26 अगस्त को समस्तीपुर कोर्ट में पेशी पर लाए गए अवैध शराब कारोबारी प्रभात चौधरी पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी शिश रंजन उर्फ गोलू को आखिरकार पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर करना पड़ गया है. शशि रंजन उर्फ गोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बताते चलें कि 26 अगस्त 2023 को अवैध शराब के केस में बंद विचाराधीन एक कैदी व उसके साथी को बदमाशों ने कोर्ट परिसर में ही गोली मार दी थी. एक कैदी को गोली उसकी जांघ में और दूसरे कैदी को गोली उसके हाथ में लगी है.
बदामाशों की गोली का शिकार हुए कैदी की पहचान प्रभात चौधरी व उसके साथी के रूप में हुई थी. गोलीबारी की ये घटना समस्तीपुर कोर्ट कैम्पस में घटित हुई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद खुद एसपी विनय तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे. घायल कैदी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी तबियत ठीक होने पर वापस उसे जेल भेज दिया गया था. कैदी प्रभात ने खुद पर गोली चलने के बाद प्रशान पर गंभीर आरोप लगाया था. उसने कहा था कि प्रशासन की मिलीभगत से उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. बता दें कि प्रभात चौधरी पूर्व में हत्या और रंगदारी के मामले भी दर्ज हैं.
बदमाशों को दी गई थी सुपारी
समस्तीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले मामले की जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिले की पुलिस द्वारा जानकारी साझा की गई थी कि दिनांक 26 अगस्त 2023 को माननीय न्यायालय समस्तीपुर में कुख्यात अपराधी सह शराब माफिया प्रभात चौधरी पर हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना का किया गया उद्भेदन. कल्याणपुर पंचायत के मुखिया पति रामबाबू राय के द्वारा ही प्रभात चौधरी की हत्या हेतु शूटरो को दी गई थी 60 लाख की सुपारी. मुख्य साजिशकर्ता रामबाबू राय,शूटर मोहम्मद ओवैस समेत हथियार तस्कर अमन कुमार उर्फ कारगिल को किया गया गिरफ्तार. घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस बरामद. कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी.''
HIGHLIGHTS
- कैदी प्रभात पर गोली चलने का मामला
- कांड के मुख्य आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर
- पहले भी कई आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
- 26 अगस्त को कोर्ट परिसर में हुई थी प्रभात चौधरी पर फायरिंग
Source : News State Bihar Jharkhand