बिहार की राजनीति में बजरंगबली को लेकर पहले ही सियासी घमासान मचा था, लेकिन अब ये लड़ाई मीट चावल पर खिचकर चली आई है. दरअसल, सूबे की राजधानी पटना में बीजेपी द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मृणाल शेखर, समाजसेवी रानी चौबे सहित कई नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा जिस तरह से बीजेपी में लोग शामिल हो रहे हैं उससे लोगों की धारणा बनी है कि बिहार का भविष्य बीजेपी ही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हवाई जहाज पर बैठकर भले ही राजनीतिक दलों के नेताओं से मिले, लेकिन लोकसभा के चुनाव में 40 की 40 सीट बीजेपी जीतेगी.
कार्यक्रम में बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बिहार की कानून व्यवस्था किसी से भी छिपी नहीं है लेकिन सीएम नीतीश कुमार को इस बात की चिंता है कि जेट प्लेन पर घूमकर चाय कैसे पियें. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 2025 आते-आते JDU का पूरे बिहार के निशान मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि JDU के तरफ से मीट चावल खिलाया जा रहा है, शराब परोसी जा रही है, लेकिन फिर भी जदयू का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा.
JDU ने किया पलटवार
सम्राट चौधरी को लेकर जेडीयू MLA नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी से पीएम को सचेत रहने की जरूरत है. सम्राट चौधरी के पिता की इच्छा थी कि मोदी को गाड़ देंगे. पिता के सपना को पूरा करने के लिए सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. वहीं मटन पार्टी पर भी नीरज कुमार ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर शराब मिल रहा था तो सम्राट चौधरी ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? सब फर्जी हिंदू गुरुवार को कड़कनाथ मुर्गा खाता है.