2024 लोकसभा चुनाव को लेकर महज कुछ ही महीने बच गए हैं, लेकिन उससे पहले कोई भी पार्टी चुनाव को लेकर और मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाना चाहते हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन भाजपा के इस विजय रथ को रोकने के लिए तैयारी जोरशोर से कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव की बात करें और बिहार की राजनीति की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आगामी चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार एक तरफ जहां राज्य में आरक्षण को बढ़ाकर 50 फीसदी से 65 फीसदी कर दिया है तो वहीं भाजपा भी बिहार सरकार को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. चुनाव के साथ ही बयानबाजी का दौर भी जारी हो चुका है.
'रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा'
गुरुवार को बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव और प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी के कैलेंडर को जारी करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि अब रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, बल्कि लोकतंत्र से ही राजा पैदा होगा. यह जनता तय करेगी कि साल 2024 और 2025 में रानी के पेट से राजा पैदा होगा या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने पांचों राज्यों में भाजपा के जीत का भी दावा किया.
5 राज्यों में सम्राट चौधरी ने किया जीत का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में हम 4 राज्यों में लड़ रहे हैं और तीन जगह तो हमारी सरकार बनेगी, यह एकदम स्पष्ट है. इसमें कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. इसी के साथ लालू यादव पर उन्होंने कहा कि लालू जी का मध्य प्रदेश में क्या रोल है? लालू जी कौन हैं? लालू को कांग्रेस ने ही जेल भिजवाया था और कांग्रेस ने ही लालू का ऑर्डिनेंस फाड़ा था. वह अब मुखिया भी नहीं बन सकते, जो कि कांग्रेस की देन है. जिसके बाद भी वह कांग्रेस की चरण वंदना कर रहे हैं तो वह करें, उन्हें कौन रोकता है. इसी के साथ शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी के कैलेंडर जारी किए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार और लालू यादव ने सनातन धर्म की छुट्टियों को खत्म किया है, उसके खिलाफ भाजपा आंदोलन करेगी.
HIGHLIGHTS
- सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
- 'रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा'
- 5 राज्यों में किया जीत का दावा
Source : News State Bihar Jharkhand