बिहार की सत्ता में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ चुकी है. जेडीयू एक बार फिर से महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में शामिल हो चुकी है. नीतीश कुमार ने जहां सीएम पद की शपथ ली तो वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए गए. कुछ मंत्रियों के बीच विभाग का भी बंटवारा किया जा चुका है. वहीं गृह विभाग को एक बार फिर से नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है. 12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट होने वाला है, जिसमें एनडीए को विश्वास मत हासिल करना है. इस बीच राज्य में सियासी हलचलें तेज हो गई है. रविवार को दिल्ली में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने अमित शाह से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- विजय चौधरी ने तेजस्वी को दिया जवाब, कहा- खेला' है तो 'खेल' होगा
पीएम मोदी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की मुलाकात
वहीं, सोमवार को दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. डिप्टी सीएम का पद संभालने के बाद पहली बार सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पीएम मोदी से मिले. मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की गई. 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
बिहार की राजनीति पर हुई चर्चा
फिलहाल, नीतीश सरकार में 9 मंत्रियों ने ही मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें बीजेपी के तीन नेताओं को मंत्री बनाया गया है. सूत्रों की मानें तो शाह ने नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे के मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. वहीं, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के दिल्ली दौरे को कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुलाकात की तस्वीर पीएमओ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
राष्ट्र की उन्नति को समर्पित आपकी विचारधारा एवं अखंड भारत के संकल्प ने मां भारती का जो गौरव बढ़ाया है, वह सदैव अक्षुण्ण रहे।
आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को #बिहार की जनता… pic.twitter.com/thmQksGXul— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) February 5, 2024
सम्राट चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। राष्ट्र की उन्नति को समर्पित आपकी विचारधारा एवं अखंड भारत के संकल्प ने मां भारती का जो गौरव बढ़ाया है, वह सदैव अक्षुण्ण रहे। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को #बिहार की जनता बहुत प्यार करती है और प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता को उतना ही स्नेह करते हैं। प्रधानमंत्री #मोदी बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं.
HIGHLIGHTS
- मोदी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की मुलाकात
- दिल्ली में इस मुलाकात के कई हैं सियासी मायने
- रविवार को हुई थी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात
Source :