मंगलवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और इसके साथ ही मीडिया के कई सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती और सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार में आज 5 हजार से अधिक लोग दूसरे पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए. इसी के साथ महिला शिक्षा पर बोलते हुए सम्राट ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने महिलाओं को पढ़ने में दिक्कत की. महिलाओं की पढ़ाई में महात्मा फुले का देश में अहम योगदान है.
जो सरकार है, वह कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए सम्राट ने कहा कि आज जो सरकार है, वह कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है. नीति भी कुछ ऐसे ही है, शिक्षकों की बहाली की नई नियमावली आई है. नियोजित शिक्षकों को परमामनेंट नौकरी की गारंटी देने की बात करते थे, आज वे सड़क पर हैं. आप ऐसे वोट कीजिए कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को जीरो सीट मिले. महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि हम जातियों की समीकरण बना रहें हैं, लेकिन आप सब जातीयकरण जातियों से बाहर आए.
पीसी में कही गई बड़ी बातें-
नीतीश कुमार को 5 बार सीएम बीजेपी ने बनाया
सोनिया गांधी के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ईडी, सीबीआई हमने नही बनाया. कांग्रेस के लोगों ने ही इसका स्थापना की.
कोई नई व्यवस्था पीएम मोदी ने लागू किया हो तो बताए
लालू यादव के खिलाफ ऑर्डिनेंस राहुल गांधी ने फाड़ा, खुद कुआं खोदे और उसी में गिर गए
एनडीए सरकार का कमिटमेंट है, शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली को पूरा करना
मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने जो कहा था, उसका क्या हुआ
नीतीश कुमार दिल्ली जाए, मुंबई जाए, कलकता जाए, हर जगह पहले से एक पीएम बैठे हुए हैं. पिछली बार पीएम का सपना देखा तो 2 सीट आया, इस बार जीरो पर आउट होंगे.
HIGHLIGHTS
- नीतीश को 5 बार बीजेपी ने बनाया सीएम
- जो सरकार है, वह कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं
- कोई नई व्यवस्था पीएम मोदी ने लागू किया हो तो बताए
Source : News State Bihar Jharkhand