सम्राट चौधरी पहुंचे सहरसा, कार्यकर्ताओं ने आम और लड्डू से तौला

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी 26 जून को एक दिवसीय दौरे पर सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने अंबेडकर चौक पर पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat choudhary

सम्राट चौधरी पहुंचे सहरसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी 26 जून को एक दिवसीय दौरे पर सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने अंबेडकर चौक पर पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद वीर कुंवर सिंह चौक पर वीर कुंवर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सहरसा में रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने से पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को तराजू पर बिठाकर आम और लड्डू से तौला. जिसके बाद सम्राट चौधरी वहां से सीधे शंकर चौक स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और फिर किसी निजी रिसोर्ट में पूर्व से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की.

यह भी पढ़ें- लखीसराय में अमित शाह की आने की तैयारी पूरी, 25,000 से ज्यादा कार्यकर्ता करेंगे शिरकत

नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी पूरी तरह खोखले हो गए हैं. उनके पास कुछ नहीं बचा है. लालू जी के पास कुछ वोट हैं, उसी के बल पर वो दिख रहे हैं. कोई महागठबंधन बिहार में दिखने वाला नहीं है. 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिर्फ व सिर्फ भाजपा पूरी की पूरी चालीस सीट जितने वाली है. साथ ही उन्होंने बिहार में लगातार पुल गिरने को लेकर कहा कि उसकी जांच की टीम बैठाई गई है, लेकिन बिहार में जो स्पष्ट मॉडल है, वो नीतीश कुमार जी का दिख रहा है.

अगुवानी घाट का पूल हवा के झोंके से गिर रहा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप अगुवानी घाट पर चले जाइये, अगुवानी घाट का पूल हवा के झोंके से गिर रहा है. कोई दूसरा मॉडल बिहार में नहीं चल रहा है. बिहार में अब नीतीश के मॉडल को पहचानिए, बिहार को बर्बाद करने का एक नेता ने जो काम किया, उसका नाम है नीतीश कुमार. वहीं सम्राट चौधरी के आगमन के दौरान पूर्व मंत्री सह BJP विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा,पूर्व मंत्री सह स्थानीय BJP विधायक आलोक रंजन, नवनिर्वाचित मेयर बैन प्रिया समेत बीजेपी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान रोड शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी पहुंचे सहरसा
  • कार्यकर्ताओं ने आम और लड्डू से तौला
  • नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Samrat Choudhary bihar latest news Kaimur News Saharsa Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment